माल यातायात को बढावा देने के लिये व्‍यापारियों से किया संवाद

Dialogue with traders to promote goods traffic
Dialogue with traders to promote goods traffic

बीकानेर, (समाचार सेवा)। माल यातायात को बढावा देने के लिये व्‍यापारियों से किया संवाद, बीकानेर रेल मंडल में माल यातायात को बढावा देने के लिये उत्‍तर पश्चिम रेलवे बीकानेर के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) राजीव श्रीवास्‍तव ने बीकानेर के व्‍यापारिया से वर्चुअल मीटिंग कर संवाद किया।

मीटिंग में शामिल हुए व्यापारियों द्वारा अपने-अपने कार्यक्षेत्र पर आने वाली समस्याओं बताई तथा सुझाव भी पेश किए। बैठक में डीआरएम ने व्‍यापारियों की समस्‍याओं को दूर करने का आश्‍वासन देते हुए व्‍यापारियों को अधिक से अधिक माल रेलवे यातायात से भेजने का आग्रह किया।

उत्तर पश्चिम रेलवे  बीकानेर के  वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक अनिल रैना ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय बीकानेर की बिजनेस डवलपमेंट यूनिट (बीडीयू) की ओर से आयोजित इस वर्चुअल मीटिंग की अध्‍यक्षता मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर राजीव श्रीवास्तव ने की।

वर्चुअल बैठक में एचएमईएल के मनीष पाटीदार, अम्बुजा सीमेंट से आशीष ठाकुर, फेगमिल से भोज राज, जिप्सम, जिंदल स्टील से प्रवीण वर्मा, प्राइवेट फ़ूडग्रेन श्रीबिजयनगर जीवन राम, नागपाल, प्राइवेट फ़ूडग्रेन, श्रीविजयनगर, माधव लखोटिया-जिप्सम व विमलेश,राजकुमार गुड्स ट्रांसपोर्ट्स-क्ले आदि व्यापारियों ने भाग लिया।

बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) निर्मल कुमार शर्मा, वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना, वरिष्‍ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जयप्रकाश, वरिष्‍ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (सी&डब्ल्यू), वरिष्‍ठ मंडल वित्त प्रबंधक, मंडल वाणिज्य प्रबंधक, सहायक  मंडल वाणिज्य प्रबंधक-प्रथम एवं संबंधित रेलकर्मी उपस्थित रहे ।