कलक्‍टर से की ग्वार व मोठं की खराब हुई फ़सलों के सर्वे की मांग

Demand for survey of damaged crops of guar and moth from the collector
Demand for survey of damaged crops of guar and moth from the collector

लखासर दौरे पर रहे कलेक्टर भगवती प्रसााद कलाल  

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) कलक्‍टर से की ग्वार मोठं की खराब हुई फ़सलों के सर्वे की मा, कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल गुरुवार को ग्राम पंचायत लखासर के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा आमजन की समस्याएं सुनी।

कलक्टर ने ग्राम पंचायत भवन में जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने ग्राम पंचायल लखासर को जल संचय योजना से जोड़ने, ग्वार व मोठं की खराब हुई फ़सलों का सर्वे करवाने, ढाणियों में विद्युत कनेक्शन से जोड़ने , बरसात के पानी की निकासी के लिए पाईप लाइन स्वीकृत करने की आवश्यकता जाताई।

कलक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभार्थी मुरलीदेवी के निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सरकारी जमीन पर अवैध रूप से प्राइवेट स्कूल संचालित होने को गंभीरता से लिया।

इस दौरान उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी, डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र सिंह मीणा,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मो.अबरार पंवार, मनरेगा के अधीक्षण अभियंता धीरसिंह गोदारा,पूर्व उपप्रधान केसराराम गोदारा आदि मौजूद रहे।