सप्ताह में एक दिन साइकिल चलाने का लिया निर्णय
बीकानेर, 1 जुलाई। सप्ताह में एक दिन साइकिल चलाने का लिया निर्णय, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय हर्षो का चौक बीकानेर के शिक्षकों ने सप्ताह में एक दिन साइकिल पर स्कूल आने का निर्णय लिया है।
इन शिक्षकों ने बताया कि यह निर्णय उन्होंने पर्यावरण जागरूकता के लिए लिया है। स्कूल स्टाफ के तीन सदस्य हेड टीचर आनंद पारीक के नेतृत्व में गुरुवार को अपने घर से साइकल से विद्यालय आये जिसमे लोकेश खोखर, सीमा जोशी और आनंद पारीक शामिल रहे।
संस्था प्रधान रूपेश कृष्ण व्यास ने कहा कि ये नई पहल है स्टाफ ने अभी सप्ताह में 1 दिन साईकल से आने का निर्णय लिया है। जिनके पास साईकल नही है उन्हें भी प्रेरित किया जाएगा।
ललित आसेरी जिला अध्यक्ष निर्वाचित
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीएसएनएल बीकानेर जिले के एससी एसटी एम्प्लॉयी की एक बैठक महाप्रबंधक कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में एससी एसटी वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) की आगामी तीन साल के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया।
कार्यकारिणी में ललित आसेरी को जिला अध्यक्ष, मनोज चौहान जिला सचिव, तथा दीप चंद हटिला को कोषाध्यक्ष चुना गया। बैठक में भेराराम जाखटिया, शिवरतन नायक, बृजेश कटारिया, जितेंद्र चिनिया, वीरेंद्र गोठवाल, राहुल चौहान, पवन जोहरवाल, पूनमचंद जल, मुन्नी देवी आदि उपस्थि रहे।
कलक्टर ने सीए सदस्यों के साथ मनाया सीए दिवस
बीकानेर, (समाचार सेवा)। शिव वैली स्थित दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में गुरुवार को 73वां सीए दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलक्टर नमित मेहता थे। इस अवसर पर पौधारोपण किया गया। पीबीएम अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में ब्रांच अध्यक्ष सीए राकेश जाखड़, ब्रांच सचिव निर्मल कुमार सारडा, कोषाध्यक्ष अशोक मूंधड़ा सहित ब्रांच के सीए सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।
सीएमए दिवस एवं जीएसटी डे मनाया
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर झून्झूनू चैप्टर में गुरुवार को सीएमए दिवस एवं जीएसटी डे मनाया गया। जीएसटी डे के ऊपर जीएसटी सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में मुख्य वक्ता सीएमए नंदकिशोर गोयल, चैप्टर चेयरमेन थे। सीएमए सदस्यों एवं सीएमए स्टूडेंट्स ने सेमीनार में भाग लिया साथ ही प्रोफेशनल डे भी मनाया गया।
Share this content: