कोरोना संकट – विधायक सिद्धि कुमारी ने विधायक कोटे से दिये 51 लाख रु.

mla bikaner east sidhi kumari
mla bikaner east sidhi kumari

बीकानेर, (samacharseva.in)  विधानसभा क्षेत्र (पूर्व) की विधायक सिद्धि कुमारी ने कोविड 19 की असमान्य परिस्थितियों से निपटने हेतु विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि कोष से रूपये 51 लाख की स्वीकृति जारी की है। इस राशि से चिकित्सा विभाग मेडीकल सुविधाओ को सुदृढ़ करने के लिए सरदार पटेल मेडीकल कॉलेज व पीबीएम चिकित्सालय में 30 लाख रूपये की लागत से उपकरण उपलब्ध करवाये जायेंगे। पशुओं की दयनीय दशा को देखते हुए पशुओ के लिए 10 लाख रूपये का चारा प्रबंधन करवाया जायेगा। इसमें मुरलीमनोहर गौशाला भीनासर में पांच लाख रूपये व नगर निगम बीकानेर द्वारा संचालित कांझीहॉउस गौशाला में पांच लाख रुपये का चारा की व्यवस्था की जायेगी। विधानसभा क्षेत्र (पूर्व) के विभिन्न क्षेत्रो में जरूतमंद लोगो के लिए 10 लाख रूपये की लागत से राशन व खादय सामग्री के पेकैट बनवाकर वितरित किये जायेगे। कोरोना संक्रमण की स्थिति में पुलिस विभाग व होम गार्ड के जवानो द्वारा मस्तैदी से दिन – रात कार्य किया जा रहा है, ऐसे जवानो के लिए एक लाख रूपये के मास्क व सनेटाइजर का वितरण किया जायेगा। विधायक सुश्री सिद्वि कुमारी पे पूर्व में भी एक माह का वेतन मुख्य मंत्री राहत कोष में दिया है तथा एक लाख रूपये के मास्क व सेनेटाइजर का वितरण विधानसभा क्षेत्र बीकानेर पूर्व के विभिन्न वार्डो में किया गया है।

पूर्व सीएम ने विधायक सिद्वि से की बात 

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कोविड 19 की असमान्य परिस्थितियों पर विधायक सिद्धि कमारी से फोन पर बातचीत की। विधायक सिद्धि ने पूर्व सीएम को बताया कि बीकानेर में जिला प्रसाशन , पुलिस प्रसाशन , चिकित्सा विभाग के डॉक्टर, पेरामैडीकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी मुस्तैदी से काम कर रहे है। सिद्धि कुमारी ने बताया कि भाजपा के सभी पदाधिकारी, बूथ लेवल के कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्थाएं, भामाशाह एकजुट होकर कार्य कर रहे है।

युवा व्यवसायी रुद्रप्रताप ने सौंपा 1 लाख का चेक

बीकानेर, (samacharseva.in)।  बीकानेर जिला उद्योग संघ की प्रेरणा से प्रेरित युवा व्यवसायी रुद्रप्रताप सिंह ने अपनी बचत में जमा राशि से जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम को 1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की। इस युवा व्यवसायी की जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने प्रशंसा करते हुए बीकानेर जिला उद्योग संघ के प्रयासों की भी सराहना की।

जारी है शिवसेना की सुबह-शाम भोजन वितरण सेवा

बीकानेर, (samacharseva.in)  कोरोना संकट के दौरान किए गए लॉक डाउन में शिव सेना की  जरुरतमंदों के लिये की जा रही भोजन वितरण की सुबह व शाम सेवा गुरुवार को •ापी जारी रही। सेना के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष संजय बोथरा ने बताया कि शिवसेना की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों व कच्ची बस्तियों में भोजन वितरित किया जा रहा है। बोथरा ने बताया कि भोजन वितरण के समय भीड़ न हो इसकी पूरी व्यवस्था रहती है। मास्क व सेनेटाइजर भी साथ में रहता है ताकि भोजन देने व लेने वाले के हाथ धुले रहें। बोथरा ने बताया कि कोटड़ी गांव, सुजानदेसर, उदयरामसर, किसमीदेसर, कुम्हारों का मोहल्ला, भीनासर आदि क्षेत्रों के पिछड़े इलाकों में जरुरतमंदों को भोजन वितरित किया जा रहा है। शिवसेना जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल चौधरी ने बताया कि भोजन वितरण में करीब एक दर्जन गाडियÞों के साथ कार्यकर्ता सेवा में जुटे हैं। चौधरी ने बताया कि भोजन वितरण के दौरान महेन्द्र बैद, इंदरचन्द बैद, मेहुलसिंह टाक, मूलचंद रामावत, नवदीप गहलोत, अरिहन्त नाहटा, भवानी सिंह, करण सिंह राठौड़, किशोर शर्मा, रामनिवास चौधरी, रामरतन चौधरी, लोकेश पारख, रामदेव पारीक, सुशील कोठारी, जितेन्द्र बैद व आकाश पटवा  सहयोग कर रहे हैं।

भुट्टो प्रदेश सचिव  मनोनीत

बीकानेर, (samacharseva.in)।  मोहम्मद आरिफ भुट्टो को इंडियन यूथ पावर संस्थाज का राजस्थान प्रदेश सचिव  मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन संस्था  के संरक्षक और राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रहमान लोदरा की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष यूथ पावर अविनाश राठौड़  ने किया।

नर सेवा नारायण सेवा से ही बड़ा धर्म-गौड़

बीकानेर, (samacharseva.in)  देश भर में लॉक डाउन के चलते आपदा की स्थिति में पूर्वी विधानसभा क्षेत्र वार्ड नं 48 स्वालखि तलाई गोगा गेट पशु चिकित्सालय के पीछे गरीब व असहाय लोगो को गुरुवार को शहर जिला महिला काँग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़ के नेतृत्व में सब्जी,पूड़ी,हलवा के 50 पैकेट वितरण किये गये। वार्ड 48 के वार्ड पार्षद नंदलाल जावा ने भोजन के पैकेट बंटवाने में सहयोग किया। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गौड़ ने कहा कि कोरोना की इस आपदा की घड़ी में असहाय,गरीब,मजदूर एवं कोई जरूरतमंद व्यक्ति भूखा नही सोये ऐसे हमारे प्रयास है।क्योंकि नर सेवा नारायण सेवा से बड़ी कोई सेवा नही। उन्होंने स्वयमी सेवी संस्थाओं और भामाशाह से आगे आकर ऐसे घड़ी में सहयोग करने की अपील की है।

रामनवमी पर खाने के साथ बांटी लापसी

बीकानेर, (samacharseva.in)।  कोरोना आपदा से निपटने के बाद लागू लॉकडाउन के दौर में शुरूआती दिन से ही सात सौ जरूरमंद परिवारों को खाने के पैकेट पहुंचाने की सेवा में जुटे भाजपा जस्सूसर मंडल के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को श्रीरामनवमी के उपलक्ष्य में खाने के नियमित पैकेटों के साथ  प्रसाद के रूप में लापसी का वितरण भी किया। मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा ने बताया कि लोडामोडा बगेची में चल रही भोजन शाला में श्रीरामनवमी की पूजा अर्चना के बाद भगवान श्रीराम के लापसी का भोग लगाकर खाने के पैकेटों की नियमित सेवा के साथ जरूरमंदों को वितरण किया गया। सेवादारों में पूर्व मंडल अध्यक्ष जेपी व्यास, पार्षद सुधा आचार्य, रामेश्वरी आचार्य, युवा भाजपा नेता राजकुमार पारीक,रघुनाथ सिंह,कमल सांखला, मोतीलाल हर्ष, आरती आचार्य, हनुमान प्रजापत, कर्मचारी नेता भंवरलाल पुरोहित, राजकुमार जीनगर, अशोक सांखला समेत अनेक युवा भाजपा कार्यकर्ता शामिल है।

गोधुराम ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए 1 लाख रूपये

बीकानेर, (samacharseva.in)  सुरधना चोहनान के निवासी गोधुराम पुत्र खेमाराम ने गुरुवार को मुख्यमंत्री कोरोना सहायता कोष में 1 रूपये का चेक उपखण्ड अधिकारी रिया केजरीवाल को भेंट किया। इस अवसर पर नायक तहसीलदार कैलाश दान बारठ भी उपस्थित थे।

बीकानेर में चल रहा है चूरू के सात कोरोना संक्रमितों का इलाज

बीकानेर 2 अप्रैल। बीकानेर संभाग के चूरू में मिले कोरोना संक्रमित सातों तब्लीगी जमातियों को बीकानेर के पीबीएम होस्पीटल के डी वार्ड में भर्ती किया गया है। सातों संक्रमितों को बुधवार की रात ढाई बजे कड़े सुरक्षा के बंदोबश्तों के बीच अलग-अलग एंबुलेंस के जरिये पीबीएम अस्पताल लाया गया है। इस दौरान सातों के संक्रमितों के साथ उनका कोई रिश्तेदार भी नजर नहीं आया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ही उन्हे वार्ड तक पहुंचाया। पीबीएम अधीक्षक डॉ.पीके बैरवाल के मुताबिक सातों संक्रमितों का इलाज का जिम्मा वरिष्ठ फिजिशियन डॉ.संयज कोचर की युनिट को सौंपा गया है। यूनिट में डॉ.बीएल मीणा, डॉ.सुरेन्द्र वर्मा, 20 रेजीडेंट्स डॉक्टर्स, मेडिसिन विभाग से छह कर्मचारी भी शामिल है। डॉ. बैरवाल ने बताया कि संक्रमितों के इलाज में पूरी सतकर्ता बरती जा रही है। उन्होने बताया कि फिलहाल सातों संक्रमितों का स्वास्थ्य सामान्य है। डॉ.बैरवाल ने बताया कि माइक्रोबॉयोजी विभाग, पीएसएम विभाग तथा सीएमएचओ की टीमें भी लगातार निगरानी बनाये हुए है। वार्ड में जो डॉक्टर  और ड्यूटी स्टाफ है वो आठ घंटे से पहले बाहर नहीं निकलेगें। उन्होंने बताया कि वार्ड से बार-बार बाहर निकलने से संक्रमण का खतरा बना रहता है। इसलिये खास सतकर्ता बरती जा रही है। जानकारी में रहे कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के धार्मिक जलसे में शामिल होने के बाद 18 और 27 मार्च को अलग-अलग चरणों में चूरू और सरदारशहर पहुंचे 17 लोगों में से 7 जनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें दो और लोगों के भी पॉजिटिव होने की आशंका है। उनकी रिपोर्ट का सत्यापन करवाया जा रहा है। यह वे लोग है जिन्हें सोमवार रात चूरू के धार्मिक स्थल और सरदारशहर के घरों से ट्रेस करके आइसोलेट किया गया था।

तब्लीगी जमात के लोगों पर नजर

बीकानेर जिले में तबलीगी जमात के तीन दर्जन लोगों के चिन्हित होने के बाद खुफिया ऐंजेसी की टीमों ने जिलेभर की मजिस्दों और मदरसों की निगरानी बढा दी है। थाना इलाके के बीट कांस्टेबलों और सीएलजी सदस्यों को मजिस्दों में आने जाने वाले खासकर तब्लीगी जमात के लोगों के बारे में जानकारी जुटाने में लगाया गया है।  मंगलवार की रात जिले में कई मजिस्दों और आस पास तीन दर्जन तब्लीगी जमात के लोगों को चिन्हित किया गया। इनमें शहर की नूरानी मस्जिद में रहे 11 जनों को कोरोना संदिग्ध मानकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। 

नूरानी मस्जिद क्षेत्र के लोगों में चिंता

रानीसर बास स्थित नूरानी मस्जिद के पास एक मकान से दिल्ली जमात में शामिल होकर बीकानेर आए त्रिपुरा के 5 महिलाओं सहित कुल 11 लोगों पीबीएम अस्पताल की माहेश्वरी धर्मशाला स्थित कोरोनटाइन आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराये जाने के बाद से इलाके के लोगों में चिंता छाई हुई है। प्रशासन ने बुधवार को नूरानी मजिस्द इलाके में 11 जनों को चिन्हित किया था। यह लोग आठ मार्च को दिल्ली से बीकानेर आए। पहले ये लोग फड़बाजार स्थित मस्जिद व ठंठेरा स्थित मस्जिद में रहे। इसके बाद यह रानीसर बास स्थित मस्जिद में आ गए।   

उद्यमियों को लोन की 3 माह तक की किस्तों,ब्याज में मिले छूट : उद्योग संघ

बीकानेर, (samacharseva.in) बीकानेर जिला उद्योग संघ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा को पत्र भिजवाकर राजस्थान वित्त निगम से सभी उद्यमी लोन धारकों की किश्तों एवं ब्याज में 3 माह तक छूट प्रदान करवाने की मांग की। संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव विनोद गोयल ने पत्र में बताया गया कि पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस की महामारी का दंश झेल रहा है। केंद्र सरकार द्वारा 14 अप्रेल तक का लोकडाऊन भी घोषित किया जा चुका है। इसके कारण पूरे राजस्थान की औद्योगिक इकाइयां लगभग बंद पड़ी है और इस मंदी कि स्थिति को देखते हुए राजस्थान वित्त निगम को सभी लोनधारक उद्यमियों को ऐसी स्थिति से निजात दिलाने के लिए 3 माह के लिए अपने सभी लोनधारकों की किश्तों एवं ब्याज में 3 माह के लिए छूट जारी करनी चाहिए ताकि इकाइयों पर पड़ रहे आर्थिक भर में कुछ राहत मिल सके।

श्रीरामनवमी पर घरों में गूंजे सुंदरकांड के पाठ ,मंदिरों में पारंपरिक पूजा

बीकानेर, (samacharseva.in)  लॉकडाउन के चलते श्रीरामनवमी पर श्रद्धालूओं में अपने घरों में ही पूजा अर्चना और सुंदरपाठ कराये तथा भीड़ होने से बचाव रखा। हर साल राम नवमी पर तमाम मंदिरों में पूजा अनुष्ठान, आरती सहित विशेष आयोजन होते हैं। बड़ा हनुमानजी मंदिर में हर साल रामनवमी महोत्सव मनाया जाता है लेकिन इस बार हनुमानजी की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार और पूजा अर्चना का कार्यक्रम ही हुआ। इसी तरह   नया शहर इलाके में श्रीराम दरबार मंदिर में भी हवन यज्ञ और महाआरती का कार्यक्रम नहीं हुआ। दर्शन के लिये ज्यादा श्रद्धालू नहीं पहुंचे। ज्यादात्तर भक्तजन अल सुबह से मंदिर के बाहर से ही प्रभू के दर्शन कर लौट गये। इसी तरह से शहर के अन्य मंदिरों में भी होने वाले आयोजनों के बजाय पारंपरिक पूजा अर्चना ही हुई 

खाद्य सामग्री के वाहन को दिखाई हरी झण्डी

बीकानेर, (samacharseva.in)  विश्वव्यापी कोरोना महामारी में गरीब, असहाय और जरूरमंद परिवारों की सहायता के लिये श्री गंगाराम मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती सुखी देवी के आव्हान पर खाद्य सामग्री के वितरण का अभियान गुरूवार को शुरू किया गया। ट्रस्ट की और से खाद्य सामग्री के वाहन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार मेहरड़ा, कस्टम अधिकारी राजकुमार पन्नू, रामकिशोर मेहरा, अम्बाराम इणखिया, मदनलाल पटिर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ट्रस्ट के संयोजक राज्य कर अधिकारी डॉ. रामलाल परिहार ने बताया खाद्य सामग्री के पैकेटों में एक-एक सप्ताह की प्रर्याप्त सामग्री है। यह सामग्री शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को निशुल्क वितरण की जाएगी।

अपराध / दुर्घटना समाचार

तूड़ी चारे की ढेरी के नीचे दबने से दो बच्चों की मौत

बीकानेर, (samacharseva.in)  श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के रामसर गांव में चारे की ढेरी के नीचे दबने से क्षेत्र निवासी दो छोटे-छोटे बच्चों भगवान सिंह पुत्र भवानी सिंह (03) तथा बाबू सिंह पुत्र कल्याण सिंह (डेढ़ वर्ष) की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार किसान गुरुवार सुबह खेत में बने ट्यूबवैल के पास चना फसल की कटाई कर रहे थे। इसी दौरान खेत में चार-पांच बच्चे भी खेल रहे थे। ये बच्चे खेलते-खेलते गायों के चारे ढेरी के पास चले गए और चारे की ढेरी से टकरा गए। इससे चारे की ढेरी बच्चों के ऊपर गिर गई। इस ढ़ेरी के नीचे दो बच्चे दब गए। जब तक परिजनों को पता चला तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। दोनों बच्चों को तुरंत ही श्रीडूंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। यहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। एक मृतक बच्चे की उम्र एक वर्ष तथा दूसरे मृतक बच्चे की उम्र दो वर्ष बताई गई। पुलिस ने इस संबंध में मृतक बच्चों के परिजनों की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर ली है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।