कोरोना अलर्ट : बीएसएफ, ऐयरफोर्स कैम्पस में तैयार होगा 50 बैड का आइसोलेशन वार्ड

17BKN PH-1

बीकानेर, (samacharseva.in)। कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बीएसएफ तथा ऐयरफोर्स अधिकारियों को अपने-अपने कैम्पस में 50 बैड का आइसोलेशन वार्ड तैयार करने को कहा है, जहां कोरोना संक्रमित संदिग्धों को रखा जा सके। कलक्टर गौतम मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के मद्देनजर सेना के अधिकारियों के साथ अपने आॅफिस में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।

बैठक में कलक्टर गौतम ने कहा कि एयरफोर्स, बीएसएफ या सेना कैम्पस में लम्बी छुट्टी से लौटे कर्मचारी व अधिकारी का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद ही प्रवेश दिया जाए। जांच के लिए नाल ऐयरबेस में प्रवेश स्थल पर चिकित्सा दल मौजूद रहेंगे। उन्होने कहा कि ऐयरफोर्स, बीएसएफ और आरएसी में क्लोज कैम्पस की स्थिति होने के कारण अधिक सतर्कता रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इन सभी कैम्पस में मेस, पीटी में इस प्रकार की व्यवस्था हो कि अधिक लोग एक साथ ना बैठे।

कलक्टर ने कहा कि पेरशान होने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त हो यह सुनिश्चित किया जाए। बैठक में साकेत सौरभ, वंदना दहिया, संदीप दास, तृतीय आरएसी कमांडेट आईपीएस देवेन्द्र कुमार बिश्नोई सहित सेना के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोरोना का ना हो विस्तार, 200 टीमें कर रही हैं सर्वे

बीकानेर, (samacharseva.in)।  जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के सभी संभव उपाय किए जा रहे हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की 200 से अधिक टीमें सर्वे कार्य में जुटी है। जिले में 36 हजार 800 से अधिक घरों को सर्वे किया जा चुका है। नोखा, लूणकरनसर और श्रीडूंगरगढ़ में सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है।

शेष ब्लॉकों में भी शीघ्र ही सर्वें किया जाएगा। यह जानकारी मंगलवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र में कलक्टर कुमार पाल गौतम की स्थानीय अधिकारियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दी गई। कलक्टर गौतम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के समस्त प्रशासनिक और चिकित्सा अधिकारियों से सीधी बातचीत की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों में भय की स्थिति ना बने, मास्क सेनिटाइजर सहित सभी जरूरी उपकरणों एवं वस्तुओं की कालाबाजारी नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाए।

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में सभी उपखंड, विकास अधिकारी और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। गौतम ने जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आमजन में जागरूकता जरूरी है। उन्होंने स•ाी उपखंड अधिकारियों और तहसीलदारों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे स्थानों का चिन्हीकरण कर लें जहां जरूरत पड़ने पर कोरोना से पीड़ित या कोरोना संदिग्ध व्यक्ति को आइसोलेशन के तहत रखा जा सके। 

ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर पेंपलेट, बैनर होल्डिंग आदि लगाए जाएं ताकि लोगों को इस वायरस के बारे में जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो पंपलेट छपवाए हैं वह भी ग्रामीण क्षेत्रों में आशा सहयोगिनी के माध्यम से घर-घर वितरित करवाए जाएं। शॉर्ट फिल्मों के माध्यम से वाइरस से बचने तथा रोकथाम के उपाय के सम्बंध में आमजन को जागरूक करें। कलक्टर ने कहा कि जिले की डूंगरगढ़, नोखा और कोलायत पंचायत समिति क्षेत्र का सर्वे करवाया जाएगा।

जहां पर ऐसे लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण कराया जाएगा जिन्हें वर्तमान में हल्का जुखाम बुखार या गले में दर्द की शिकायत है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि यदि उनके क्षेत्र में विदेशी पर्यटक घूमते देखें जाएं तो उनकी स्क्रिीनिंग किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स•ाी अधिकारियों को कहा कि अगर कोई व्यक्ति तेज बुखार, जुकाम और गले के दर्द की शिकायत करता है तो तत्काल उसका ब्लड सैंपल लेकर जांच करवाई जाए।

नियमित सुनें आमजन की समस्याएं 

कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि उपखंड अधिकारी अपने कार्यालयों में नियमित जनसुनवाई कर अपने क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनें और राहत दें। उन्होंने कहा कि उपखंड अधिकारी स्तर पर नामान्तरकरण के बकाया प्रकरण समयबद्ध निस्तारित हो इसके लिए प्रत्येक सोमवार को बैठक करें। गौतम ने कहा कि सभी उपखंड अधिकारी औद्योगिक भूमि रूपान्तरण के प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। राजस्व न्यायालय के मामलों को लम्बे समय तक पेडिंग ना रखें। पोर्टल पर 6 माह से पुराने प्रकरण को बुधवार को ही निस्तारित करने को कहा।

सार्वजनिक स्थानों पर लगेंगे हैंड सैनिटाइजेर

कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वि•ााग द्वारा शहर के कई स्थानों पर हैंड सैनटाइजर रखे गए हैं। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने मंगलवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र में सैनटाइजर प्वाइंट का उद्घाटन कया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें और अधिक से अधिक बार अपने हाथ धोएं और स्वयं भी संक्रमण से बचे और दूसरों को भी बचाएं।

50 से अधिक लोग ना हो इकटठे

कलक्टर ने कहा कि जिले में ऐसे आयोजन नहीं होंगे जहां 50 से अधिक व्यक्ति एकत्र होने की संभावना हो। सभी उपखंड अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में यदि कोई धार्मिक आयोजन प्रस्तावित है तो  अधिकारी आयोजकों से मिलकर आयोजन को स्थगित करने के लिए समझाइश करें।

बाल श्रम रोकने के लिए संजीदगी से हो कार्रवाई : गौतम

बीकानेर, (samacharseva.in)। श्रम विभाग, अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण समिति की बैठक मंगलवार को नगर विकास न्यास के सभागार में कलक्टर कुमार पाल गौतम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कलक्टर गौतम ने कहा कि बाल श्रम को रोकने के लिए अधिकारी संजीदा होकर अतिरिक्त सतर्कता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी ऐसी संभावित सभी एंजेसियों का निरीक्षण करें जहां बाल श्रमिक नियोजित किए जाने का अंदेशा हो। गौतम ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति निवारण नियम के तहत पीड़ितों को उचित समय पर मुआवजा राशि मिले। बैठक में बताया गया कि अनुसूचित जाति के 395 तथा अनुसूचित जनजाति के 16 पीड़ितों को लाभ पहुंंचाया गया है। बैठक में एडीएम (शहर) सुनीता चैधरी, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता एल डी पंवार, संयुक्त श्रम आयुक्त संतोष प्रसाद शर्मा, श्रम कल्याण अधिकारी अब्दुल सलाम काजी, पुलिस उपाधीक्षक दीप चंद, भारत विकास परिषद के दिनेश पाण्डे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

शास्त्रीय संगीत से बढ़ती है रोग प्रतिरोधक क्षमता – निधि निगम

बीकानेर, (samacharseva.in)।  लखनऊ की शास्त्रीय गायिका निधि निगम ने कहा कि शास्त्रीय संगीत एक ऐसा संगीत है जिसको सुनने मात्र से मनुष्य स्वस्थ रहता है। निधि मंगलवार को पवनपुरी स्थित संगीत भारती संस्था परिसर में अपने सम्मान में आयोजित समारोह को संबोधित कर रही थी।

इस समारोह में निधि निगम व उनके पति अमित निगम का सम्मान किया गया। समारोह में निधि निगम ने कहा कि आज विश्व में कोरोना वायरस का आतंक फैला हुआ है, जबकि अपने देश में ऐसी कई प्राचीन थैरेपियां है जिनका अनुशरण करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। शास्त्रीय संगीत भी उनमें से एक है। डॉ.कल्पना शर्मा ने कहा भारतीय शास्त्रीय संगीत में वो जादू है जो मन-मष्तिष्क को शांत-सहज करता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में युवाओं को शास्त्रीय संगीत की तरफ अग्रसर होना चाहिए।

समारोह में उस्ताद गुलाम हुसैन, लोक कलाकार डॉ.राजभारती शर्मा, एन.डी.रंगा, चंद्रशेखर जोशी, मोहनलाल मारू, अशफाक कादरी, राजाराम स्वर्णकार, नारायण रंगा, पुखराज शर्मा, हनुमान कच्छावा ने भी विचार रखे। एडवोकेट चतुर्भुज शर्मा ने आभार जताया।

गोपाल जोशी विप्र फाउंडेशन के प्रांतीय महामंत्री बने

बीकानेर, (samacharseva.in) गोपाल जोशी को विप्र फाउंडेशन की राजस्थान इकाई के जोन 1बी का प्रांतीय महामंत्री नियुक्त किया गया है। फाउंडेशन के राष्टÑीय महामंत्री •ारतराम तिवारी ने यह नियुक्ति दी है।  पत्र के अनुसार जोशी को महामंत्री (संगठन) का दायित्व दिया गया है। 

लोगों ने पीया रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला आयुर्वेदिक काढ़ा

बीकानेर, (samacharseva.in)।  पवन पुरी स्थित आयु मंत्रा आयुर्वेद संस्था के परिसर  में  तीन दिन में तीन हजार से ज्यादा  लोगो ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला आयुर्वेदक काढ़ा  का सेवन किया। संचारी रोगों के बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग व आयु मंत्रा आयुर्वेद के संयुक्त तत्वाधान में  यहां जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इ

समें संचारी रोग बचाव, नियंत्रण व रोग प्रतिरोधक बढ़ाने की जानकारी दी जा रही है। अभियान में  लोगों को नि: शुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जा रहा है। शिविर में डॉ. प्रीति गुप्ता ने  ने कहा संचारी रोगों के बारे में लोग जागरूक होंगे  व स्वच्छ्ता का पालन करेंगे तो बीमारियों को बहुत हद तक रोका जा सकता है। उप अधीक्षक पुलिस  श्रवण संत ने लोगो को काढ़ा पिला कर तीसरे दिन शिविर का शुभारंभ किया। 

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के पूनम स्वामी, श्रीमती प्रवीण मोदी, राजेश मिड्डा, अशोक गुप्ता,  गोरुराम, मधु खत्री, मोहिनी गुप्ता, रामगोपाल अग्रवाल, सुरेंद्र डागा, क साथ कई गणमान्य जन भी मौजूद रहे।

जिला अस्पताल में पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा 

राजकीय जिला अस्पताल के आयुर्वेदिक प्रभाग में मंगलवार को सैंकड़ो की तादाद में लोगों को आयुर्वेदिक औषधियां युक्त काढा पिया। डॉ. सरोज शर्मा ने स्वाईन फ्लू समेत अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव में काढ़े का महत्व बताते हुए कहा कि इस विशेष प्रकार के काढ़े से बीमारियों से बचने के अलावा रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है, जिससे यह मौसमी बीमारियों से बचाव करता है। जिला अस्पताल प्रभारी डॉ. भंवरलाल हाटीला, डॉ. चंपालाल सोनी, डॉ. अब्दुल रहीद, बरकत अली खान आदि मौजूद रहे।

कई पुलिस निरीक्षकों को नॉन फिल्ड पोस्ट पर लगाया

बीकानेर, (samacharseva.in) जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर दर्जनभर निरीक्षकों को नॉन फिल्ड पोस्टों पर लगाया है। आदेश के अनुसार सीआई रमेश सर्वटा को अभय कंमाड एवं पुलिस कंट्रोर सेंटर से जिला मुख्यालय की साईबर सेल में नियुक्त किया गया है। सीआई किशन सिंह को प्रभारी मानव तस्करी से प्रभारी महिला पेट्रोलिंग यूनिट में लगाया है। सीआई अशोक बिश्नोई को पुलिस परामर्श व सहायता केंद्र से साईबर सैल रेंज कार्यालय तथा लाईन पुलिस में तैनात ईश्वरानंद को अभय कमांड, रमेश कुमार को एससी एसटी सैल, विकास बिश्नोई को प्रभारी मानव   तस्करी एवं गुमशुदा व्यक्ति प्रकोष्ठ, ऋषिराज सिंह को चल यातायात, भवानी सिंह को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट, धन्ने सिंह को पुलिस परामर्श व सहायता केंद्र, नरेश कुमार को रेंज कार्यालय, जितेन्द्र कुमार स्वामी को पुलिस परामर्श व सहायता केंद्र व रामनिवास को महिला अपराध एवं अनुसंधान सैल में लगाया गया है।

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी दो दिन बीकानेर में

बीकानेर, (samacharseva.in)।  उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी बुधवार को कोलायत एवं बीकानेर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे 19 मार्च गुरूवार को सांय 5 बजे जयपुर रवाना होंगे।

अपराध / दुर्घटना समाचार

पति-पत्नी ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

बीकानेर, (samacharseva.in)। गंगाशहर थाना क्षेत्र में चौपड़ा स्कूल के पास के निवासी राजूराम सोनी (47) तथा उसकी पत्नी मुन्नी देवी (40) ने सोमवार की देर रात गंगाशहर थाना क्षेत्र के ही घड़सीसर इलाके में गुजरती ट्रेन के आगे कूदकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। मृतक राजूराम पंजाबगिरान मोहल्ले में आभूषण बनाने की दुकान करता है उसकी पत्नी मुन्नी देवी के कैंसर पीड़ित थी।

मुन्नी देवी को इलाज के लिये अक्सर जयपुर ले जाया जाता था। सोमवार देर रात को दोनों पति-पत्नी अपने बच्चों को कैंसर के इलाज के लिए जयपुर जाने का कहकर बाइक पर सवार होकर निकले थे। दोनों घड़सीसर के पास रेलवे ट्रेक पर पहुंचे। वहां मोटरसाइकिल खड़ी की और एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर ट्रेन के आगे कूद गए। मृतक दम्पत्ती के पांच बच्चे हैं। इनमें तीन लड़कियां व दो लड़के जो कि शादीशुदा हैं। घटना की जानकारी मिलने पर राजकीय रेलवे पुलिस तथा गंगाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने दोनों मृतकों की शिनाख्त करवाई। गंगाशहर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि दोनों मृतकों के शव मोर्चरी रूम में रखवाये गए।  मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया गया। मामले की जांच की जा रही है।

युवक लापता, घरवाले बेहाल, गुमशुदगी दर्ज

बीकानेर, (samacharseva.in)।  बीछवाल थाना क्षेत्र की इंन्द्रा कॉलोनी निवासी जितेन्द्र सिंह भाटी सोमवार सुबह बाइक लेकर घर से निकला था जो कि देर रात व मंगलवा सुबह तक नहीं लौटा। गुमशुदा युवक के पिता ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र जितेन्द्र कभी भी बिना बताये घर से बाहर नहीं रहा है।

घरवालों से उसकी कोई नाराजगी वगैरहा भी नहीं है। उन्होंने बताया कि जितेन्द्र के दोस्त भी आस पास मौहल्ले में ही रहते है। वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ लग रहा है। पिता के अनुसार उन्होंने तथा परिचितों ने हर जगह उसकी खोजबीन की मगर कहीं भी जितेन्द्र का पता नहीं लगा। पुलिस ने अपने स्तर पर जितेन्द्र की तलाश शुरू की है।