पुस्तक समीक्षा’-‘अनुभव’-सेवादास स्वामी की बहु उपयोगी पुस्तक

Book Review'-'Anubhav'-Sevadas Swami's very useful book

-शिव कुमार सोनी  

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। पुस्तक समीक्षा’-‘अनुभव’-सेवादास स्वामी की बहु उपयोगी पुस्तक, शिक्षा विभाग से सेवानिवृत कार्मिक, चिंतक, विचारक व लेखक सेवादास स्वामी की पुस्तक ‘अनुभव’ बहु उपयोगी पुस्तक है।

चक्री प्रकाशन की ओर से कल्याणी प्रिंटर्स से मुद्रित इस पुस्तक में स्वामी की स्वयं रचित कविता के साथ अनेक सुप्रसिद्ध लेखकों, पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित कविता, गजलें, नज्म व स्वास्थ्य को बेहतर रखने व जीवन में मानवीय, आध्यात्मिक मूल्यों को स्थापित करने वाले संकलित आलेख है।

केसरिया व पीले आवरण पृष्ठ की इस पुस्तक पर पक्षी की नीली व पीली पंखुड़ियों को चित्रित किया है। केसरिया व पीला रंग त्याग व समर्पण का प्रतीक है वहीं नीली व पीली पंखुड़ियां मानव के क्षण भंगुर जीवन में सुख, शांति व आध्यात्मिक जीवन जीने की प्रेरणा देता है।

लेखक ने टिप्पणी में बताया कि ‘ किताब तुलसी का पौधा है एवं, आत्मा का पहरेदार है’ । स्वामी ने पुस्तक में प्रकाशित सामग्री को सूक्ष्मता से समझा  और आमजन के सामने प्रस्तुत किया है। पुस्तक में इतिहास, कला, संस्कृति व स्वास्थ्य, धर्म-आध्यात्म, प्रेम, विश्वास, सद्भाव सहित अनेक विषयों का समावेश किया गया है।

यह पुस्तक हमें एक ही समय में रोमांचित करते हुए हमारा ज्ञानवर्द्धन करती है वहीं स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश देती है। यह पुस्तक हमारे ज्ञान को समृद्ध करने, सकारात्मक, आध्यात्मिक सोच को विकसित करने में प्रेरणादायक रहेगी।

विशोकानंद भारती ने किया विमोचन

पुस्तक ‘अनुभव’ का विमोचन रविवार 14 जनवरी को धनीनाथ गिरि मठ पंच मंदिर में मंदिर के अधिष्ठाता, महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती के सान्निध्य में हुआ।

समारोह में बीकानेर पूर्व की विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, राती घाटी शोध संस्थान के संयोजक शिक्षाविद् जानकी नारायण श्रीमाली, शिक्षाविद्, कवि, साहित्यकार व प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

शिव कुमार सोनी वरिष्ठ पत्रकार, बीकानेर