बीकानेर में बाइक चोरों की मौज, एक दिन में बाइक चोरी के तीन मामले दर्ज

bikaner me bike chori
bikaner me bike chori

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में बाइक चोरों की मौज, एक दिन में बाइक चोरी के तीन मामले दर्ज, बीकानेर में बाइक चोरों की मौज है। लगातार बढती बाइक चोरी के बावजूद लोग बाइक की सुरक्षा के लिये ना ही जागरूक है और ना ही पुलिस को बाइक चोरी करने वालों को पकडने की फुरसत। शुक्रवार को जिले में तीन बाइक चोरी के मामले दर्ज हुए हैं। ये सिलसिला पिछले काफी समय से जारी है
सदर थाना क्षेत्र में शांति विला के आगे भ्रमण पथ से एक बाइक गायब हो गई। इसी थाना क्षेत्र में बच्‍चा अस्‍पताल के आगे से बाइक कोई ले गया। वहीं नोखा थाना क्षेत्र में वार्ड 35 से भी एक बाइक चोरी हो गई। नेपाल मूल के हाल बीकानेर में मुक्‍ता प्रसाद नगर में सेक्‍टर नंबर 3 की गली नंबर 5 के निवासी नरेन्‍द्र भूल पुत्र रंग बहादुर ने शुक्रवार को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि कोई अज्ञात बाइक चोर गत माह 26 जून को कलक्‍टर निवास के पास शांति वाला के आगे रखी उसकी बाइक आरजे 07- 8817 चुरा कर ले गया।
मामले की जांच एएसआई अरुण मिश्र कर रहे हैं। इसी प्रकार लूणकरनसर में गांव शेखपुरा मूल के हाल बीकानेर में आईटीआई कॉलेज के पीछे राजकुमार यादव के घर पर निवास कर रहे पतराम सियाग पुत्र नत्‍थूराम सियाग ने शुक्रवार को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि अज्ञात मोटरसाइकिल चोर गत माह 27 जून को बीकानेर में बच्‍चा अस्‍पताल के सामने रखी उसकी बाइक आरजे 07 – 0770 तडके 2 से 4 बजे के बीच चुरा कर ले गया। हैड कांस्‍टेबल लक्ष्‍मण नेहरा को इस बाइक व बाइक चोर की तलाश व जांच की जिम्‍मेवारी सौंपी गई है।
इसी प्रकार नोखा थाना क्षेत्र में वार्ड 35 के निवासी महेन्‍द्र बिश्‍नोई पुत्र किशनालाल ने शुक्रवार को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि अज्ञात बाइक चोर इस माह 4 जुलाई को दिन दहाडे लगभग 3-4 बजे उसके घर के आगे रखी बाइक आर जे-07-8061 चोरी कर के ले गया।
थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच हैड कांस्‍टेबल कैलाशदान को सौंपी गई है। पुलिस ने इन प्रकरणों में अज्ञात बाइक चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है।