आरजेएस परीक्षा में बीकानेर की सोनल व्यास को चौथी रेंक
बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा
आयोजित राजस्थान न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा 2018 में बीकानेर के अनेक परीक्षार्थियों
ने सफलता पाई है। इस न्यायिक मजिस्ट्रेट (आरजेएस) परीक्षा में बीकानेर निवासी सोनल व्यास को
चौथी रैंक मिली है। वहीं स्थानीय ज्ञान विधि पी.जी. महाविद्यालय के 3 तथा बीजेएस रामपुरिया विधि महा महाविद्यालय
के 2 विद्यार्थी सफल हुए हैं।
ज्ञान विधि महाविद्यालय के एलएल.एम पार्ट द्वितीय के छात्र इन्द्र प्रकाश सेन ने
न्यायिक सेवा की वरीयता सूची में 22 वां स्थान हासिल किया है। एलएल.एम पार्ट द्वितीय
की छात्रा मोक्षदा नान्दड़ ने वरीयता सूची में 44 वां स्थान प्राप्त किया है। वर्ष
2018 की एलएल.बी तृतीय की छात्रा मीनाक्षी अग्रवाल ने 56 वें स्थान हासिल किया है।
वहीं रामपुरिया विधि महाविद्यालय की दो छात्राओं एलएल.एम. द्वितीय वर्ष की छात्रा
तमन्ना कौशिक तथा एलएल.एम. की पूर्व छात्रा हुमा कोहरी का चयन न्यायिक मजिस्ट्रेट के
पद पर हुआ है। इस परीक्षा में बीकानेर निवासी
दीपिका रामावत, भानूप्रिया जैन, ध्वनी तंवर भी सफल रही हैं।
बीकानेर की आरजेएस सोनल व्यास
बीकानेर निवासी सोनल व्यास को आरजेएस परीक्षा में चौथी रैंक मिली है। सोनल के पिता उमाशंकर व्यास बूंदी में जिला न्यायाधीश तथा माता नंदिनी व्यास बूंदी में ही एमएसीटी कोर्ट में जज हैं।
बीकानेर मूल की सोनल का जन्म 18 मई 1996 को हुआ। सोनम बीकानेर जिला न्यायालय के प्रोटोकॉल अधिकारी गोपाल दास व्यास की भतीजी है। सोनल के ताऊ मनोज व्यास अलवर के जिला न्यायाधीश और भुआ राज व्यास जिला न्यायधीश है। सोनल के एक फूफा योगेंद्र पुरोहित कोटा के जिला न्यायाधीश हैं।
सोनल के दादा स्व. कन्हैयालाल व्यास भी जिला न्यायाधीश रहे हैं। जबकि उसकी नानी मध्यप्रदेश में हाईकोर्ट की जज तथा नाना वहीं वरिष्ठ जिला न्यायाधीश रहे हैं।