बीकानेर समाचार सोमवार 18 अप्रेल 2022  

BIKANER SAMACHAR MONDAY 18 APRIL 2022
BIKANER SAMACHAR MONDAY 18 APRIL 2022

टाउन हॉल में गूंजे तेरे सुर और मेरे गीत

बीकानेर, (समाचारसेवा)।  बीकानेर समाचार सोमवार 18 अप्रेल 2022, टाउन हॉल में सांस्कृतिक संध्या तेरे सुर और मेरे गीत का आयोजन किया गया।

आरके कला केंद्र द्वारा आयोजित इस समारोह में स्थानीय कलाकारों ने पुराने फिल्मी गीतों की पुनरावृति पेश कर दर्शकों व श्रोताओं की वाहवाही लूटी।

आयोजक ज्योति वधवा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. अजय जोशी, कार्यक्रम अध्यक्ष एमजीएस विवि की डॉ. मेघना शर्मा व राजेंद्र जोशी तथा विशिष्ट अतिथि राजाराम स्वर्णकार, एनडी रंगा, रामदेव अग्रवाल, नेम चंद गहलोत, पूनम मोदी ने कलाकारों के साथ ही सुरेंद्र कुमार व्यास का सम्मान किया।

रविवार की शाम शुरू हआ यह कार्यक्रम रात तक चला। कार्यक्रम संयोजक जगदीश कुमार वधवा ने संस्था की गतिविधियों से अवगत कराया।

ग्राम पंचायत कुंडल का सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

बीकानेर, (समाचारसेवा)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर ने ग्राम पंचायत कुंडल के सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश तरड़ को पीएम आवास योजना के एक लाभार्थी से योजना की तीसरी किस्त जारी करने के एवज में 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए सोमवार को ग्राम पंचायत परिसर में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी अधिकारियों ने बताया कि परिवादी ने इस संबंध में गुरुवार 14 अप्रेल को एसीबी बीकानेर ब्यूरो चौकी को परिवाद दिया था कि आरोपी सरपंच प्रतिनिध ने उससे पीएम आवास योजना की तीसरी किस्त जारी करने के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी हुई है।

किस्त जारी होने से पहले 10 हजार रुपये वह दे चुका है। अब किस्त जारी होने के बाद के 10 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं। परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने सोमवार को सरपंच प्रतिनिधि को पंचायत परिसर में रंगे हाथों पकड़ने का प्लान बनाया। पकड़ भी लिया।

इसी दौरान आरोपी ने रिश्वत की ली हुई राशि के रुपये पंचायत भवन परिसर में फेंक दिये। उन रुपयों को एसीबी अधिकारियों ने स्वतंत्र गवाहों के सामने एकत्र कर जप्त कर लिया।

परिवादी ने एसीबी को बताया कि  था कि प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) में उसका आवास स्वीकृत हो चुका है। इसकी दो किस्तें उसके पास आ चुकी हैं। तीसरी किस्त जारी करने के लिये जियो टेगिंग की कार्रवाई होती है।

उसके लिये सरपंच प्रतिनिधि के तौर पर काम कर रहे ग्राम पंचायत कुंडल के ओमप्रकाश तरड़ रिश्वत की मांग कर रहे हैं।

सत्यापन के दौरान आरोपी ओमप्रकाश तरड़ ने 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। इसके तहत जियो टेगिंग करने से पहले 10 हजार रुपये लेना बताया गया।

जबकि 10 हजार रुपये जियो टेगिंग की कार्रवाई के बाद लेना बताया। सोमवार 18 अप्रेल को ट्रेप की कार्रवाई की।

परिवादी के माध्यम से 10 हजार रुपये ग्राम पंचायत कुंडल में सरपंच प्रतिनिधि तरड़ को देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

सरपंच प्रतिनिधि ने रिश्वत के रुपये ग्राम पंचायत में फेंके गए जिसे एसीबी ने स्वतंत्र गवाहों के सामने बरामद कर लिया।

पीबीएम के मेडिसिन आईसीयू-2 को नौ दम्पतियों ने करवाया सुसज्जित

बीकानेर, (समाचारसेवा)।  पीबीएम अस्पताल के सुसज्जि मेडिसिन आईसीयू-2 का लोकार्पण सोमवार को रोमी शाह, डॉ. मोहम्मद सलीम, डॉ. पीके सैनी, डॉ. परमिन्दर सिरोही, डॉ. सुरेन्द्र वर्मा, डॉ. बीके गुप्ता व भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका द्वारा किया गया।

भामाशाह धनराज-सुमन सेठिया, गौतम-शर्मिला चौपड़ा, जितेन्द्र-सुनीता डाकलिया, मदन-शिल्पा मरोठी, मनोज-स्रेहलता बैद, मेघराज-लता बोथरा, सुनील-शशि महनोत, सुरेन्द्र-बनीता डागा, सुरेन्द्र-संगीता सामसुखा ने मेडिसिन आईसीयू-2 का सुसज्जितकरण करवाया।

रोटरी क्लब अध्यक्ष पवन महनोत ने बताया कि आईसीयू-2 में संचालित होने वाले सभी उपकरण व ऑक्सीजन लाइन, एयरकंडीशन व आवश्यक सुविधाओं के साथ सुसज्जित कर लोकार्पित किया गया है।

गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष ममता रांका द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में क्लब प्रोजेक्ट प्रभारी रमेश भाटी, सचिव घनश्याम रामावत, गौरीशंकर सोमानी, नवरत्न अग्रवाल, सुरेश राठी, शशि बिहानी, महेन्द्र साध, गुलाब सोनी,

राजेन्द्र शर्मा, शंकरसिंह राजपुरोहित, टेकचन्द यादव, भगवतीप्रसाद गौड़, पंकज गहलोत, जगदीश मोदी, शंभु गहलोत, तेजाराम राव, आनन्द सोनी व लक्की पंवार आदि की सहभागिता रही। आयोजकों के अनुसार यह कार्य रोटरी क्लब की पे्ररणा से किया गया।

बीकानेर संभाग में चलेगा ‘मेरा गांव-मेरा गौरव अभियान

बीकानेर, (समाचारसेवा)।  ‘मेरा गांव-मेरा गौरव’ अभियान के तहत संभाग के सभी जिलों की ग्राम पंचायतों की महत्वपूर्ण घटनाओं एवं विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले व्यक्तियों की जानकारी संकलित की जाएगी तथा इसे पुस्तक सहित विभिन्न माध्यमों से देश और दुनिया के समक्ष पहुंचाया जाएगा।

संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने सोमवार को आयोजित संभाग स्तरीय वीडियो कांफ्रेंस के दौरान बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत की विशेष पहचान होती है। यह किसी घटना अथवा किसी व्यक्ति के महत्वपूर्ण योगदान के रूप में हो सकती है।

प्रत्येक ग्राम पंचायत द्वारा ऐसी एक घटना अथवा व्यक्ति के योगदान का संकलन करना होगा। इन सभी घटनाओं को संभाग स्तर पर एकत्रित करते हुए प्रमुख घटनाओं एवं व्यक्गित उपलब्धियों तथा योगदान को पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया जाएगा।

साथ ही इन उपलब्धियों को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे।प्रत्येक सक्षम अधिकारी काटे चालान संभागीय आयुक्त ने नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे ‘मनसा’ अभियान की समीक्षा की तथा कहा कि इसे दूसरे चरण में 4 जुलाई तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित हों।

कोटपा एक्ट की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ चालान काटे जाएं। प्रत्येक सक्षम अधिकारी अपने साथ चालान बुक रखें। स्कूलों, कॉलेजों, चिकित्सा संस्थान सहित प्रत्येक सरकारी कार्यालय तम्बाकू उत्पादों के विक्रय और उपयोग से मुक्त रहें।

जागरुकता के इस अभियान को ग्राम पंचायत स्तर तक ले जाया जाए। इस दौरान संभागीय आयुक्त कार्यालय से अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी, राजीव गांधी सेवा केन्द्र से जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकरी नित्या के., एडीएम प्रशासन बलदेव राम धोजक, एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा मौजूद रहे।

स्कूली विद्यार्थियों को देंगे डिक्सनरी

संभागीय आयुक्त ने बताया कि संभाग के सभी सरकारी स्कूलों में नौवीं से बारहवीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को डिक्सनरी उपलब्ध करवाई जाएगी।

इन बच्चों को प्रतिदिन अंग्रेजी का एक शब्द याद करवाया जाएगा तथा स्वयं के परिचय पर आधारित दस-पंद्रह वाक्य भी तैयार करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बीकानेर जिले में ‘बोल बीकानेर बोल’ (ट्रिपल-बी) नाम से यह अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने संभाग के प्रत्येक ग्राम पंचायत के बाउंड्री युक्त सरकारी भवनों में पौधारोपण की तैयारी करने के निर्देश दिए तथा कहा कि मानसून के साथ ही यह कार्य प्रारंभ कर लिया जाए।

जल संरक्षण इकाईयों का करेंगे संरक्षण

संभागीय आयुक्त ने कहा कि संभाग की सभी ग्राम पंचायतों के एक-एक जल संग्रहण इकाई का चिन्हीकरण करते हुए इनके संरक्षण का कार्य किया जाएगा।

यह कार्य मनरेगा अथवा श्रमदान के माध्यम से किया जाए। आगामी मानसून से पहले इनका बेहतर संधारण सुनिश्चित किया जाए, जिससे यहां बड़ी मात्रा में बरसाती जल का संरक्षण किया जा सके।

उन्होंने प्रत्येक गांव में बेटी के जन्म पर कम से कम पांच-पांच पौधे लगाने तथा इनकी देखभाल करने का आह्वान किया तथा कहा कि बेटी के जन्म को उत्सव की तरह मनाएं।

इसी प्रकार घर-घर औषधि अभियान के तहत वितरित किए जाने वाले सभी पौधों का रोपण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

महिला स्वयं सहायता समूह हों स्वावलम्बी

डॉ. नीरज के. पवन ने कहा कि सभी जिलों में राजीविका के तहत बने अधिक से अधिक महिला स्वयं सहायता समूहों को सक्रिय किया जाए तथा इन्हें स्थानीय आवश्यकता के अनुसार आर्थिक गतिविधियों से जोड़ा जाए।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम दस सक्रिय समूह हों, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने प्रत्येक गांव की मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त, साफ-सुथरी, ड्रेनेज तथा सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था युक्त बनाने संबंधी कार्यवाही के लिए कहा।

इसी प्रकार प्रमुख नगरीय क्षेत्रों में महिला सशक्तीकरण के मद्देनजर ई-रिक्शा चलाए जाने की संभावनाओं पर काम करने तथा एनसीसी, एनएसएस, एनवाईके तथा स्काउट को सामाजिक सरोकारों की विभिन्न गतिविधियों से जोड़ने के लिए अभियान रूप में कार्य करने के लिए कहा।

बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी की अनुशंसा पर नलकूपों का निर्माण कार्य शुरू

बीकानेर, (समाचारसेवा)।  बीकानेर (पूर्व) विधानसभा में 10 नये नलकूपों का निर्माण करवाने की अनुसंशा विधायक सिद्धि कुमारी द्वारा की गई थी। इनका निर्माण कार्य शुरू हो गया है।  

बीकानेर पूर्व विधानसभा के कैलाश पूरी शिव मंदिर के पास, हनुमान नगर घड़सीसर रोड, तिलक नगर, नागणेची मंदिर के पास, रानी बाजार हेडवर्क्स, अम्बेडकर कॉलोनी, चौधरी कॉलोनी, एफ सी आई गोदाम के पास इंद्रा कॉलोनी, जयनारायण व्यास कॉलोनी, शिवबाड़ी में नलकूपों का निर्माण करवाया जायेगा।

गर्मी में लगातार पेयजल समस्या की शिकायतों को लेकर भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा, गंगाशहर मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा, सुमन छाजेड़, पंकज अग्रवाल, मघाराम नाई, श्रवण सोनी, हिमांशु शर्मा, जतिन सहल के साथ आमजन और पार्षदों ने पेयजल की समस्या को लेकर विधायक सिद्धि कुमारी को अवगत करवाया था।

विधायक सिद्धि कुमारी ने अधीक्षण अभियंता को बुलाकर चर्चा की जिसमे 10 नलकूपों के निर्माण पर सहमति बनी। विधायक सिद्धि कुमारी ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर गर्मी आने से पूर्व इन नलकूपों का निर्माण की मांग की।

अब स्वीकृत हो होकर काम शुरू हो गया है।

केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत बीकानेर में

बीकानेर, (समाचारसेवा)।  केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत मंगलवार दोपहर 4 बजे चूरू से रवाना होकर श्रीडूंगरगढ़ व बीकानेर होते हुए जांगलू नोखा पहुचेंगे।

गहलोत जांगलू में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा रात्रि   विश्राम करेंगे।

केश कला बोर्ड के अध्यक्ष बुधवार को बीकानेर एवं नोखा, गुरुवार को नोखा और कावनी में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग के पश्चात सुजानगढ़ जाएंगे

बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

बीकानेर, (समाचारसेवा)।  विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव के मद्देनजर मंगलवार को इनकम टैक्स कॉलोनी, कोरल बिल्डिंग, शिवबाड़ी चौराहा, अंबेडकर कॉलोनी गली न. 1, 3, 4, 5, नारायण विहार कॉलोनी ,जय नारायण व्यास कॉलोनी

क्षेत्र में प्रात: 6 बजे से 8.30 बजे तक तथा एस.बी.बी.जे. बैंक, खतुरिया भवन के पास, खजांची भवन, चौपडा कटला, राजगढ आॅफिस, आंखों का अस्पताल, फोरटिज हास्पिटल, रिलायंस फ्रेश आदि क्षेत्रों में 6.30 से 8 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने दी।

 सतर्कता समिति की बैठक 21 को

बीकानेर, (समाचारसेवा)।  अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1995 के नियम 17 के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक 21 अप्रैल को प्रात: 11.30 बजे कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

समिति के सदस्य सचिव और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक एल डी पंवार ने यह जानकारी दी।