बीकानेर समाचार मंगलवार 19 अप्रेल 2022

BIKANER SAMACHAR TUESDAY 19 APRIL 2022
BIKANER SAMACHAR TUESDAY 19 APRIL 2022

बिहार निवासी मोटर मिस्त्री संतोष कुमार ने की इंदिरा रसोई की प्रशंसा

बीकानेर, (समाचारसेवा)। बीकानेर समाचार मंगलवार 19 अप्रेल 2022, बीछवाल क्षेत्र में मोटर रिपेयरिंग का काम करने वाले  छपरा (बिहार) के संतोष कुमार ने बीछवाल स्थित इंदिरा रसोई की सुचारू व्यवस्था के लिये राज्य सरकार का आभार जताया है।

कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने मंगलवार को बीछवाल स्थित इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया था। यहां कलक्टर से बातचीत के दौरान मिस्त्री संतोष कुमार ने बताया कि वह 20 अगस्त 2020 से लगातार यहां से दोनों वक्त खाना खा रहा है।

संतोष ने भोजन की गुणवत्ता और यहां की व्यवस्थाओं की सराहना की और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के लिए आभार जताया। कलक्टर ने यहां इंदिरा रसोई के साथ ही रैन बसेरे का निरीक्षण किया।

लाभार्थियों से बात की और भोजन की गुणवत्ता के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्डों की पूर्ण अनुपालना की जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं हो।

रसोई परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान नगर निगम उपायुक्त सुमन शर्मा साथ रही।

 हर मरीज को मिलेगी नि:शुल्क आईपीडी-ओपीडी की सुविधा

बीकानेर, (समाचारसेवा)। कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने मंगलवार को पीबीएम एवं जिला अस्पताल में औषधि वितरण केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पतालों में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया।

कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी श्रेणी के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में 1 अप्रैल से आईपीडी और ओपीडी सुविधाओं को पूर्णतया नि:शुल्क कर दिया है।

इसके तहत ओपीडी और आईपीडी रजिस्ट्रेशन शुल्क, ओपीडी में आने वाले तथा आईपीडी में भर्ती मरीजों को समस्त दवाईयां और राजकीय चिकित्सा संस्थानों में जांचें निशुल्क कर दी गई हैं। इनमें एमआरआई और सीटी स्कैन जैसी महंगी जांचें भी शामिल हैं।

ऐसे में यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक मरीज को आवश्यकता के अनुसार इनका त्वरित लाभ मिले। किसी भी मरीज को पर्ची से लेकर दवा और जांच के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़े।

यदि ऐसा पाया गया तो संबंधित के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि दवा वितरण केन्द्रों और अस्पताल के प्रमुख स्थानों पर इससे संबंधित बोर्ड लगाए जाएं तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार हो।

उन्होंने अस्पताल परिसरों में साफ-सफाई सहित सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए तथा यहां भर्ती मरीजों से व्यवस्थाओं के संबंध में बातचीत की।

उन्होंने राज्य सरकार द्वारा मरीजों के लिए प्रारम्‍भ की गई सुविधाओं के बारे में बताया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा सहित अन्य चिकित्सक साथ रहे।

बीकानेर के राहुल जोशी ने पावर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड

बीकानेर, (समाचारसेवा)। बीकानेर निवासी राहुल जोशी को पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल मिला है।

जोशी ने उदयपुर में जे. आर.एन यूनिवर्सिटी में आयोजित ऑल इंडिया पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को रिप्रेजेंट करते हुवे 105 किलो भार वर्ग में यह मेडल जीता।

उन्होंने 357.5  की स्क्वेट, 205 का बेंच प्रेस, 285 का डेड लिफ्ट के साथ 847.5 केजी टोटल किया। यह प्रतियोगिता 16 अप्रैल से शुरू हुई।

राहुल ने अपनी जीत का श्रेय कोच आशीष ओझा, माता पिता को दिया। महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी के कोच श्याम हर्ष ने राहुल को गोल्ड मेडल मिलने पर उसे सम्मान स्वरूप 5100 रुपये भेंट किए।

बीकानेर मंडल के स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढाएं – पैसेंजर सर्विसेज कमेटी  

बीकानेर, (समाचारसेवा)। बीकानेर मंडल पर रेलवे बोर्ड की पैसेंजर सर्विसेज कमेटी द्वारा मंगलवार 19 अप्रेल को हनुमानगढ़, नोहर व हिसार स्टेशनों का निरीक्षण किया गया।

हनुमानगढ़ स्टेशन पर यात्री सुविधाओं बेंच, पंखे,लाईट,पेयजल, प्रतीक्षालय, प्लेटफार्म, अनाउंसमेंट सिस्टम,आरपीएफ सी.सी.टीवी कंट्रोल रूम, इत्यादि का निरीक्षण किया गया एंव यात्रियों की सुविधार्थ प्लेटफार्म पर पंखो की संख्या बढ़ाने ,प्रतीक्षालय रूम में अनाउंसमेंट सिस्टम लगाने के निर्देश दिए।

स्टेशन की सफाई,सुव्यवस्था को देखते हुवे 10 हजार रूपये नगद पुरस्कार दिया। इसी प्रकार नोहर व हिसार स्टेशनों का निरीक्षण किया गया। स्टेशन पर यात्री सुविधाओं जैसे बेंच, पंखे, पेयजल, प्रतीक्षालय, प्लेटफार्म, अनाउंसमेंट सिस्टम इत्यादि का निरीक्षण किया गया।

यात्रियों की सुविधार्थ प्लेटफार्म पर पंखो की संख्या,लाईट कि संख्या बढ़ाने,मिनी शैड लगाने के निर्देश दिए। साथ ही  हिसार स्टेशन पर अच्छी  सफाई व्यवस्था के लिए 10 हजार रू का पुरस्कार दिया। पैसेंजर सर्विसेज कमेटी में सदस्यों में माननीय चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न,सदस्य यतिन्द्र सिंह, सदस्य रामकिशन शामिल रहे।

इससे पूर्व सोमवार 18 अप्रेल को पैसेंजर सर्विसेज कमेटी के सदस्यों चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न, सदस्य यतिन्द्र सिंह, सदस्य रामकिशन द्वारा बीकानेर मण्डल के गोगामेड़ी व तहसील भादरा का निरीक्षण किया गया।

सदस्यों ने यात्री सुविधाओं बेंच, पंखे, पेयजल, प्रतीक्षालय, प्लेटफार्म, अनाउंसमेंट सिस्टम इत्यादि का निरीक्षण किया। यात्रियों की सुविधार्थ इनमें बढ़ोतरी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसके अलावा कमेटी द्वारा गोरखधाम एक्सप्रेस का भी निरीक्षण किया गया एवं स्वच्छता से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने गोगामेड़ी एवं तहसील भादरा स्टेशनों की सफाई की प्रशंसा की।

यह कमेटी यात्री सुविधाओं को बढाने के उद्देश्य से हर वर्ष इस प्रकार का दौरा करती है। जन प्रतिनिधि द्वारा  यात्रियों के सुविधाओं से सम्बधित कमेटी को ज्ञापन दिए गए। कमेटी द्वारा  यात्रियों को होने वाली असुविधाओं पर जल्द से जल्द कार्य करने का आश्वासन दिया।

निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) बीकानेर निर्मल कुमार शर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना, भगवान सहाय मीणा, सुरेश कुमार, वाई. के. अग्रवाल, मनीष पद्मावत सहित रेलवे के अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।

 बीकानेर स्थापना दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम, प्रतिभाओं का होगा सम्मान

बीकानेर, (समाचारसेवा)। बीकानेर स्थापना दिवस सोमवार 2 मई को शहर में विभिन्न समारोह आयोजित किए जाएंगे। वहीं राव बीकाजी संस्थान की ओर से राव बीकाजी प्रतिमा स्थल पर स्थापना दिवस समारोह आयोजन के साथ ही प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा।

स्थापना दिवस कार्यक्रमों को लेकर राव बीकाजी संस्थान की बैठक जुबली नागरी भंडार परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष गिरिजा शंकर ने की। की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

बैठक में बताया गया कि बीकानेर नगर स्थापना दिवस सोमवार 2 मई, मिति वैशाख सुदी दूज (अक्षय द्वितीया) को आयोजित होगा। इस दिन बीकानेर नगर अपने 533 वर्ष पूर्ण कर 534वें वर्ष में प्रवेश करेगा।

बैठक में स्थापना दिव पर आयोजित होने वाले विभिन्न निर्धारित कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं प्रगति रिपोर्ट पर विचार विमर्श किया गया।

जानकारी में रहे कि पूर्व के 2 वर्षों में कोविड-19 के कारण संस्थान द्वारा नगर स्थापना पर होने वाले कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे।

संस्थान के महामंत्री विद्यासागर आचार्य ने आगामी नगर स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए संस्थान के विभिन्न पदाधिकारियों को जो जिम्मेदारियां सौंपी गई थी, उनसे प्रगति रिपोर्ट ली गई।

साथ ही संस्थान द्वारा सम्मानित किए जाने वाले विभिन्न प्रतिभाशाली शख्शियतों के नामों पर भी विचार विमर्श किया गया।

कला प्रदर्शनी के संयोजक अजीज भुट्टा और सह संयोजक मोहम्मद फारुख चौहान, अभिलेखों में बीकानेर संयोजक रामलाल सोलंकी, कवि सम्मेलन व मुशायरा का शब्द महफिल संयोजक मोहम्मद इरशाद व सह संयोजक अभिषेक आनंद आचार्य

मुख्य समारोह के संयोजक मार्शल प्रहलाद सिंह  मंच संचालक संजय पुरोहित, मन्त्री नरेंद्र सिंह स्याणी, सहयोगी आत्माराम भाटी आदि ने कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट संस्थान अध्यक्ष व महामंत्री आदि पदाधिकारियों के समक्ष पेश की।

ये होंगे यह कार्यक्रम

नगर स्थापना दिवस का मुख्य समारोह 2 मई को राव बीकाजी प्रतिमा स्थल पर प्रात: 7 बजे से शुरू होगा। इससे पूर्व स्थापना दिवस के पांच दिवसीय कार्यक्रमों की शुरूआत सूचना केन्द्र सभागार में सिक्कों और नोट आधारित प्रदर्शनी से होगी।

दो दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान भारत भूषण गुप्ता द्वारा संकलित नोट एवं सिक्के आमजन के अवलोकनार्थ रखे जाएंगे। राव बीकाजी संस्थान द्वारा 29 अप्रैल से 1 मई तक महारानी सुदर्शन कला दीर्घा में प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

इसी श्रृंखला में 30 अप्रैल को सांय राजस्थान राज्य अभिलेखागार में विचार संगोष्ठी, 1 मई को सूरसागर के पास कवि सम्मेलन आयोजित करवाया जाएगा।

लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति द्वारा 30 अप्रैल को सायं 5.30 बजे श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर चन्दा उत्सव तथा 1 मई को लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।

देवस्थान विभाग द्वारा देशनोक स्थित श्री करणी माता मंदिर, श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर एवं गढ़ गणेश मंदिर में विशेष पूजा आयोजित करवाई जाएगी।

कलक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा

नगर स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा मंगलवार को कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने की। उन्होंने राव बीकाजी प्रतिमा स्थल सहित शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर रंग-बिरंगी लाइटिंग करवाने को कहा।

बैठक में एडीएम सिटी अरूण प्रकाश शर्मा, एएसपी अमित कुमार, राजेन्द्र जोशी, भरत सिंह, सोनिया रंगा, राव  प्रहलाद सिंह मार्शल, नरेन्द्र सिंह स्याणी, इरशाद अजीज, अभिषेक आचार्य, कमल रंगा, श्रीरतन तम्बोली, अशोक सोनी तथा देवनाथ सिंह मौजूद रहे।

किसी भी स्थिति में ना हो पानी की चोरी : कलाल

कलक्टर ने शोभासर और बीछवाल जलाशयों का किया अवलोकन

बीकानेर, (समाचारसेवा)। कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि नहरबंदी के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी, अधिक मुस्तैदी से कार्य करें जिससे आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इस दौरान किसी भी स्थिति में पानी की चोरी नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

कलक्टर मंगलवार को बीछवाल और शोभासर के स्वच्छ जलाशयों का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने नहरबंदी के दौरान पेयजल भंडारण और वितरण की स्थिति की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि उन्होंने दोनों जलाशयों सहित जिले के अन्य जल भंडारण स्त्रोतों की क्षमता और पेयजल वितरण की स्थिति के बारे में जाना तथा निर्देश दिए कि इसके लिए गठित टीमें आपसी समन्वय रखें।

इस दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह, अधिशाषी अभियंता नफीस खां मौजूद रहे।

लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दाऊलाल पुरोहित तथा जनसंपर्क रत्न अवार्ड मोहम्मद सलीम को

प्रसार द्वारा जनसंपर्क दिवस पर किए जाएंगे अर्पित

बीकानेर, (समाचारसेवा)। पब्लिक रिलेसंश एंड एलाइड सर्विसेज एसोषिएसन आॅफ राजस्थान (प्रसार) की बीकानेर इकाई द्वारा 21 अप्रैल को राष्‍ट्रीय जनसंपर्क दिवस के अवसर पर सूचना केन्द्र में सायं 5 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

प्रसार के उपाध्यक्ष (क्षेत्रीय) तथा सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य ने बताया कि इस दौरान जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत्त सहायक निदेशक दाऊलाल पुरोहित को स्व. घनश्याम गोस्वामी स्मृति लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड तथा सेवानिवृत्त सहायक निदेशक मोहम्मद सलीम को स्व. किशन कुमार व्यास ‘आजाद’ स्मृति जनसंपर्क रत्न अवार्ड अर्पित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन होंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अशोक माथुर करेंगे।

वरिष्ठ कथाकार-कवि राजेन्द्र जोशी तथा जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक दिनेश चंद्र सक्सेना विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

आचार्य ने बताया कि प्रसार द्वारा वर्ष 2019 से यह अवार्ड प्रारम्‍भ किए थे। पहली बार विभाग के दिवंगत अधिकारियों की स्मृति में यह पुरस्कार दिए जा रहे हैं।

पुस्तक मेला 23 और 24 को, इच्छुक प्रकाशक 21 तक कर सकेंगे संपर्क

बीकानेर, (समाचारसेवा)। विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय द्वारा दो दिवसीय पुस्तक मेला 23 और 24 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।

मेले के दौरान प्रकाशकों और लेखकों की निजी श्रेणी की पुस्तकें आमजन के अवलोकनार्थ और विक्रय के लिए रखी जाएंगी। पुस्तकालयाध्यक्ष विमल कुमार शर्मा ने बताया कि अब तक जिले के 16 प्रकाशकों और 9 निजी लेखकों ने सहमति दे दी हैं।

अन्य प्रकाशक एवं लेखक 21 अप्रैल तक इस संबंध में अपनी सहमति दे सकेंगे। मेले के लिए प्रकाशकों और लेखकों की एंट्री नि:शुल्क रखी गई है।

इसका मुख्य उद्देश्य आमजन में पुस्तकों के प्रति रुझान बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि पुस्तक मेले के दौरान विभिन्न सत्रों में पुस्तकों की उपादेयता पर चर्चा की जाएगी।

मेले की तैयारियों के संबंध में मंगलवार को पुस्तकालय परिसर में बैठक आयोजित हुई। इसमें मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

वर्ष 2022 की द्वितीय राष्‍ट्रीय लोक अदालत 14 मई को

बीकानेर, (समाचारसेवा)। वर्ष 2022 की दूसरी लोक अदालत आगाम 14 मई को बीकानेर न्यायक्षेत्र में आयोजित की जाएगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर द्वारा आयोजित इस राष्‍ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता जिला एवम् सेशन न्यायाधीश प्रमिल कुमार माथुर करेंगे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के  सचिव तथा अपर जिला एवम् सेशन न्यायाधीश मनोज कुमार गोयल ने बताया गया कि राष्‍ट्रीय लोक अदालत जिला मुख्यालय बीकानेर तथा  प्रत्येक ताल्लुका

नोखा, श्रीडूंगरगढ, कोलायत, लूणकरणसर, खाजूवाला मुख्यालय पर आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि उक्त राष्‍ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिये बैंक, वित्तीय संस्थानों के लम्बित/ प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का आपसी सुलह के माध्यम से राजीनामें द्वारा निस्तारण का प्रयास किया जायेगा।

वहीं, न्यायालय द्वारा अपील की गयी की कोई भी पक्षकार न्यायालय में लंबित अथवा न्यायालय में संस्थापित होने से पूर्व ही अपना प्रकरण राष्‍ट्रीय लोक अदालत में रखवाकर लाभान्वित हो सकता है।

इस हेतु कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर से सम्पर्क किया जा सकता है।

उचित मूल्य दुकानों हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मई

बीकानेर, (समाचारसेवा)। जिला रसद अधिकारी कार्यालय द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 44 रिक्त अथवा नवसृजित उचित मूल्य दुकानों हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।

आवेदन पत्र 5 मई तक सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक कार्यालय जिला रसद अधिकारी से 100 रूपए का भारतीय पोस्टल ऑर्डर जिला रसद अधिकारी, बीकानेर के पक्ष में प्रस्तुत कर प्राप्त किए जा सकते हैं।

कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन-पत्र भर कर 6 मई को सांय 5 बजे तक जमा कराये जा सकेंगे। जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि 44 रिक्त अथवा नवसृजित उचित मूल्य दुकानों में लूणकरणसर और

श्रीडूंगरगढ़ की 10-10, नोखा की 5. पूगल और खाजूवाला की 4-4, छत्तरगढ़ की 1, कोलायत की 7 एवं बज्जू की 3 उचित मूल्य दुकानों के आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय से प्री-बीएड आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल

बीकानेर, (समाचारसेवा)। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा में बीएड सत्र जुलाई 2022-2024 में प्रवेश हेतु प्रीबीएड परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है।

बीकानेर केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक बलवान सिंह सैनी ने बताया कि दूरस्थ शिक्षा परिषद् के नियमानुसार प्रीबीएड परीक्षा के लिए आवेदन हेतु स्रातक/स्रात्तकोत्तर परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत तथा बी.टेक स्रातक न्यूनतम 55 प्रतिशत से उतीर्ण हुआ होना चाहिये।

उन्होंने बताया कि किसी राजकीय/गैर राजकीय (मान्यता प्राप्त) विद्यालय में प्राइमरी कक्षाओं को पढ़ाने वाले अध्यापक हों, जिसने नियमित रीति से बीएसटीसी, डीएलएड अथवा समकक्ष दो वर्ष का शिक्षण-प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए 7 विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं।