बीकानेर में सेना भर्ती रैली 24 अगस्त से, आवेदन 20 जून से
बीकानेर। बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों की सेना भर्ती रैली बीकानेर में 24 अगस्त से 2 सितम्बर 2018 तक आयोजित की जाएगी। भर्ती निदेशक कर्नल देबराज पात्र ने बताया कि भर्ती के संबंध में ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया 20 जून से 9 अगस्त 2018 तक खुली रहेगी।
जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक आयोजित
बीकानेर। जिला स्तरीय वनाधिकार अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में तीन प्रकरण रखे गए। सर्वसम्मति से इनके प्रमाण-पत्र जारी कर दिए गए। बैठक में उप वन संरक्षक डॉ. आसू सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सिंह, समिति के मनोनीत सदस्य कमल पन्नू, सुनीता नायक, निपुण, राजस्व शाखा के रामेश्वर जीनगर आदि मौजूद थे।
बुधवार से विशेष शिविर में बनेंगे निःशक्तता प्रमाण पत्र
बीकानेर। पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर-2017 के द्वितीय चरण (निःशक्तता प्रमाणन शिविर) के तहत लम्बित प्रकरणों में निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए बुधवार को शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार ने बताया कि एस. पी. मेडिकल कॉलेज के स्तर पर शहरी निकाय क्षेत्र बीकानेर, देशनोक, नोखा, श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड नम्बर 1 से 6 तक के लम्बित प्रकरणों के निःशक्तता प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए शिविर बुधवार को शास्त्री नगर रोड स्थित फिजिकल मेडिसिन एंड रीहेबिलिटेशन विभाग (पी.एम.आर. पीबीएम हॉस्पिटल के पीछे) में प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान पात्रताधारी विशेष योग्यजनों के निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी कर पोर्टल पर अपलोड किये जाएंगे।
Share this content: