बीकानेर को कोरोना मुक्त कर उडायेंगे पतंग – गौतम

kp gautam collector

बीकानेर, (samacharseva.in)।बीकानेर कलक्‍टर कुमार पाल गौतम ने बीकानेर स्‍थापना दिवस पर 25-26 अप्रैल पर पतंगे ना उडाने का आव्‍हान करते हुए लोगों से कहा बीकानेर को कोरोना मुक्‍त करने के बाद सब मिलकर जोरशोर से पतंगबाजी करेंगे।

गौतम ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए किए लॉकडाउन की अनुपालना में पंतगबाजी ना करें, ना ही पंतग या मांझे को खरीदने का प्रयास करें। उन्‍होंने कहा कि यह संकट का समय है और हमें यह ध्यान रखना है कि कुछ देर की खुशी हमें फिर से संकट में डाल सकती है।

कलक्‍टर गौतम ने कहा कि बीकानेर स्थापना दिवस पर पंतगबाजी बीकानेर की परम्परा रही है लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हमें इस बार पतंगबाजी से बचना होगा। संभवतया बीकानेर की स्‍थापना के बाद सैकडों सालों में यह पहला मौका होगा जब लोगों को बीकानेर स्‍थापना दिवस पर पतंगबाजी करने की मनाही हुई हो।

महामारी की रोकथाम के लिये यह जरूरी है। कलक्‍टर गौतम ने कहा कि संकट के दौरान में शहर के लोगों ने अब तक जिस धैर्य का परिचय दिया है और प्रशासन के साथ सहयोग किया है वह सराहनीय है। शहरवासियों से अनुरोध है कि इसके मददेनजर प्रशासन आमजन से सहयोग की भी अपेक्षा करता है, इस दिन हमें यह संकल्प लेना है कि एकजुटता और स्वअनुशासन से हम इस बीमारी को जल्द से जल्द हरा कर बीकानेर को कोरोना मुक्त बनाएंगे और फिर सब मिलकर पूरे जोश और उत्साह के साथ पंतगबाजी करेंगे।

रमजान पर घर में हो नमाज

कलक्टर कुमार पाल गौतम ने मुस्लिम समाज के लोगों से भी रमजान के माह में धैर्य बनाए रखने की अपील की है। उन्‍होंने रमजान के पवित्र माह की मुबारकबाद देते हुए कहा कि रमजान संयम, समर्पण के साथ खुदा की इबादत का महीना है। मुस्लिम भाई घरों में रहकर नमाज अदा करते हुए खुदा का शुक्र अदा करें और स्वयं को इस मुश्किल घड़ी का सामना करने के लिए और तैयार करें।  

कर्फयूग्रस्‍त क्षेत्रों में प्राथमिकता से होगी फल, दूध व पानी की सप्‍लाई

बीकानेर, (samacharseva.in)।जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम ने कहा कि शहर के निषेधाज्ञा प्रभावित क्षेत्र में फल, पानी और दूध प्राथमिकत से पहुंचाया जाएगा।

कलक्‍टर गौतम मंगलवार को फड़ बाजार, कोटगेट, सुभाष मार्ग, राणीसर बास नूरानी मस्जिद, सिटी कोतवाली, ठठेरों को मोहल्ला, बड़ा बाजार, गंगाशहर के निषेधाज्ञा क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे। गौतम ने कहा कि रमजान का पवित्र माह शुरू होने वाला है।

इसे देखते हुए अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि शहर के सभी कर्फयूग्रस्‍त व लॉकडाउन हिस्सों में फल, दूध व पानी की आपूर्ति में कोई कोताही ना हो।