×

बीकाजी का विज्ञापन करेंगे सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी !

school bag bikajia

बीकानेर। बीकानेरी भुजिया को देश विदेश में फेमस करने वाले बीकाजी ग्रुप का विज्ञापन अब सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी व आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चे भी करेंगे। बीकाजी ग्रुप ने इस विज्ञापन अभियान के पहले चरण में अपनी कंपनी का ठप्पा लगे 10 हजार बैग बुधवार को उपलब्ध कराये हैं। बैग वितरण का यह कार्य बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की ओर से किया जाएगा।

school-bag-300x164 बीकाजी का विज्ञापन करेंगे सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी !

बीकाजी के इस स्कूली बैग का लोकार्पण बुधवार को कलक्टर कक्ष में कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता ने किया। इस अवसर पर कलक्टर ने कहा कि बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत किया गया यह कार्य सराहनीय है।

‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ संदेश लिखे यह स्कूली बस्ते जरूरतमंद बच्चों के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे, वहीं आमजन के बीच कन्या भ्रुण हत्या को रोकने और बच्चियों को पढ़ाने का संदेश भी जाएगा।

बीकाजी ग्रुप के मक्खन लाल अग्रवाल एवं शंभूदयाल गुप्ता ने बताया कि बीकाजी गु्रप हमेशा से सामाजिक सरोका के कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि अभियान के पहले चरण में बच्चों को 10 हजार स्कूल बैग वितरित किए जाएंगे।

लोकार्पण समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक रचना  भाटिया, महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक मेघा रतन मौजूद थीं।

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह, सचिव जयदेव शर्मा, उपाध्यक्ष विष्णु पुरी, हेतराम गौड़ और सह सचिव विनोद भोजक, राजीव शर्मा, श्रीलाल व्यास, सोभागसिंह शेखावत, कुलदीप सिंह भी समारोह में उपस्थित थे।

सरकारी प्रेस नोट के अनुसार  बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के तत्वावधान् में बीकाजी ग्रुप द्वारा प्रायोजित 10 हजार स्कूल बैग, सरकारी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में वितरित किए जाएंगे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!