भाटी की उपेक्षा समर्थकों के बर्दाश्त के बाहर

10BKN PH-3
भाजपा नेता पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी।

बीकानेर, (समाचार सेवा)। भाटी की उपेक्षा समर्थकों के बर्दाश्त के बाहर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के बीकानेर दौरे में पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी को मिली तवज्जो से खुश हुए समर्थकों को अब फिर भाटी की उपेक्षा बर्दाश्त के बाहर लगने लगी है।

भाटी समर्थकों का मानना है कि राज्य विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी ने जो चुनाव प्रबंध समिति बनाई है उसमे पूर्व मंत्री भाटी को भी शामिल किया जाना चाहिये था। भाटी समर्थकों के अनुसार देवीसिंह भाटी का पश्चिमी राजस्थान में काफी दबदबा है। समर्थकों का कहना है कि देवीसिंह भाटी प्रदेश के दिग्गज नेता हैं।

ऐसे दिग्गज व अनुभवी नेताओं को पार्टी के महत्त्वपूर्ण कार्यों से नहीं जोड़े जाने लोगों में रोष है। जानकारी में रहे कि पार्टी ने केन्द्रीय राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को चुनाव प्रबंध समिति का संयोजक बनाया है उसे पूर्व मंत्री भाटी ने पार्टी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने के प्रयासों के दौरान जमकर खिलाफत की थी।

चुनाव प्रबंध सिमति में बीकानेर से सांसद व केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को सह संयोजक बनाया गया है पूर्व मंत्री भाटी के मंत्री मेघवाल से भी 36 का आंकड़ा रहा है।

चुनाव प्रबंध समिति में मंत्री शेखावत व मंत्री मेघवाल को लिये जाने से भी भाटी समर्थमों में खलबली मची हुई है।

केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के बीच की दूरियों के नजारे तो अनेक बार बीकानेर में होने वाले पार्टी के छोटे, बड़े आयोजनों में हर दूसरे दिन दिखाई दे जाती है।

मुख्यमंत्री राजे का बीकानेर दौरा हो अथवा कोई सरकारी आयोजन दोनों नेता अपनी अपनी अलग ताकत दिखाने में जुटे रहते हैं।

बीकानेर में सफल रहा कांग्रेस का भारत बंद 

10BKN PH-2
बीकानेर बंद के दौरान पेट्रोल पंप के सामने धरना देते कांग्रेसी नेता-कार्यकर्ता।

कांग्रेस के नेताओं ने पेट्रोल पंप के आगे दिया धरना 

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कांग्रेस के पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ किया गया भारत बंद बीकानेर में लगभग सफल रहा।

शहर कांग्रेस कमेटी ने स्थानीय बाजार करवाने के साथ-साथ पेट्रोल पंप पर धरना दिया। धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र सरकार की पेट्रोल और डीजल पर बेलगाम नीति और बढ़ती महंगाई पर रोष प्रकट किया।

गंगाशहर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर धरना दिया गया। यहां धरने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और राजस्थान के सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कहा कि सरकार की नीति में खोट के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि कि बार-बार उत्पाद शुल्क और एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर केंद्र सरकार ने भारत की आम जनता पर महंगाई को लाद दिया है।

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि भाजपा सरकारों ने अपना रवैया नहीं सुधारा तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। धरने को कांग्रेसी नेता जिया उर रहमान आरिफ, भरत राम मेघवाल,

पवन गोदारा, राजेंद्र गोदारा, सुशीला सिंवर, महेंद्र गहलोत, राजकुमार किराडू, लक्ष्मन कड़वासरा, गोविंदराम मेघवाल, अब्दुल मजिद खोखर, हारून राठौड़, हाजी सलीम सोढा, हारून राठौड़, प्रवक्ता गौरीशंकर व्यास ने भी संबोधित किया।

वैसे शहर में केन्द्र सरकार के प्रति रोष जाहिर करने के लिये दुकानदारों और व्यापारियों ने अपनी प्रतिष्ठान और दुकानें स्वत: ही बंद रखे।

हांलाकि दोपहर बाद अधिकतर दुकानें और प्रतिष्ठान खुलने शुरू हो गया। शहर के बड़ा बाजार,फड़ बाजार,केईएम रोड़,स्टेशन रोड़,दाऊजी रोड़,कोटगेट,गंगाशहर रोड़,रानी बाजार समेत शहर के प्रमुख मार्गो पर दुकानें-प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे।

बंद के दौरान बीकानेर जिले में किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई और माहौल पूरी तरह शांत रहा।

कानून व्यवस्था के लिहाज से बंद के दौरान शहरभर पुलिस की व्यापक तैनाती रही और जिला पुलिस के अधिकारी जाब्ते के साथ माहौल पर निगरानी के लिये गश्त पर रहे। शहर में कई जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शित किया है।

बीकानेर में बंद को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता काजी निजामुदीन दोपहर बाद बीकानेर पहुंच गये जबकि पूर्व घोषणा के बावजूद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा बीकानेर नहीं आये।

टोलियों में निकले कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता

शहर कांग्रेस कमेटी ने बाजार बंद करवाने के लिये अलग-अलग टोलियों को जिम्मेदारी दी।

इनमें के.ई.एम रोड और स्टेशन रोड पर आनद सिंह सोढा, मूलसा गुर्जर, विक्की चढ़ा, धनपत चायल, श्रवण रंगा, अजीत सुथार, चंद्र सिंह, मोंटू सोडा, देवेंद्र बिस्सा, सक्रिय रहे।

फड़ बाजार बड़ा डाक घर गंगानगर रोड जयपुर रोड पर शब्बीर अहमद, आजम अली, राहुल जादूसंगत, गिरिराज पारीक, नंदू राइका, अविनाश राठोड, मनीष खान, महेंद्र गुर्जर, शशि कला राठौड़, राज भटनागर, प्रेमलता राठौर सक्रिय थे।

व्यास कॉलोनी क्षेत्र में डॉ पी के शरीन, अमित सोलंकी, डॉ राजेंद्र मूंड, सुलक्ष्य ज्याणी सुनील धतरवाल सक्रिय रहे।

गोगा गेट रानी बाजार और बांद्रा बास क्षेत्र में पार्षद नंदलाल जावा, सुमित कोचर, पाबूराम नायक, सुखदेव जावा, नारायण जैन, बलराम नायक, मनोज चौधरी, मुरली चावरिया सक्रिय रहे।

कोटगेट तेलीवाड़ा और दाऊजी रोड पर रमजान अली कच्छावा, अमजद अब्बासी, महबूब रंगरेज, मुनीर अहमद कुरैशी, बाबू जयशंकर जोशी, एडवोकेट शमशाद अली, एडवोकेट मोहम्मद असलम, जाकिर मुद्दीन महताब, अहमद इकबाल नागोरी, प्यार मोहम्मद शाहरुख खान, मुमताज शेख, अजीम अहमद अब्बासी सक्रिय थे।

रामपुरा बस्ती व्यापार क्षेत्र में दीपक अरोड़ा, पम्मी सरदार, सुनील गेदर असरार  अहमद, बिट्टू नदीम, दीपक सेन, बजरंग तवर, भरत प्रजापत, जाकिर हुसैन सक्रिय थे। मुक्ता प्रसाद व्यापार क्षेत्र में डॉ मिर्जा हैदर बेग शाहरुख खान अरविंद मिढा आदि अपनी टीम के साथ सक्रिय रहे।

जस्सूसर गेट चोखुंटी  क्षेत्र की व्यापार मंडल इलाके में मनोज किराडू, शिव गहलोत, ललित तेजस्वी, कमल साध,  आशा देवी स्वामी, राजू देवी व्यास, इस्माइल खिलजी, रविकांत वाल्मीकि, मयंक गहलोत, राजकुमार, चेन सिंह, सुरेश युवराज तेजी आदि सक्रिय रहे।

बंगला नगर पुगल रोड मंडी क्षेत्र में सुभाष स्वामी तोलाराम सियाग अध्यक्ष हसन अली सक्रिय रहे। शिवबाड़ी पवन पूरी क्षेत्र में जितेंद्र सेवक, जीतू नायक, गणेशाराम टाक सक्रिय थे।

नत्थूसर गेट मोहता चौक बड़ा बाजार क्षेत्र में पार्षद अरुण व्यास, दुर्गादास छंगाणी, श्रीलाल व्यास, ब्रज रतन हर्ष, बंसीलाल आचार्य, प्रवक्ता नितिन वत्सस, रवि जोशी, पुरोहित बन्ना सक्रिय रहे।

गंगा शहर भीनासर व्यापारिक क्षेत्र में ब्लॉक अध्यक्ष मगन पणेचा, दिलीप बांठिया, चांद गहलोत, विशनाराम सियाग, पांचीलाल गहलोत, मानक, सोहन चौधरी, जय किशन गहलोत, कौशल दूग्गड़ सक्रिय रहे।

स्टेशन रोड रानी बाजार ट्रांसपोर्ट गली धोबी तलाई क्षेत्र में हाजी सलीम सोढा, हाजी अयूब अली सोढा, एजाज पठान मोंटू सोढा अपनी टीम के साथ सक्रिय रहे। ठंठेरा बाजार क्षेत्र में उपाध्यक्ष हारून राठौड, अब्दुल मजिद खोखर,  गोवर्धन मीणा सकिय रहे।

खुले रहे विधायक जोशी के प्रतिष्ठान

भाजपा नेता व बीकानेर पश्चिम से विधायक डॉ. गोपाल जोशी के प्रतिष्ठान बंद के दौरान खुले रहे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक डॉ जोशी के प्रतिष्ठान बंद कराने के लिए समझाइश की।

इस दौरान थोड़ी बहस बाजी भी हुई लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने बंद समर्थकों को रवाना कर दिया।  जस्सूसर गेट क्षेत्र में केवल विधायक जोशी ही नहीं, बल्कि कई अन्य दुकानें भी खुली दिखी।

प्लास्टिक फर्नीचर कारखाने में आग, कोई हताहत नहीं

10BKN PH-4
बीकानेर में फड़ बाजार स्थित एक गौदाम में लगी आग।

बीकानेर, (समाचार सेवा)। फड़बाजार क्षेत्र के मोहल्ला गेरसरिया में सोमवार सुबह प्लास्टिक फर्नीचर एक कारखाने में अचानक आग लगने से सामान जल गया। बताया गया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।

आग की सूचना पर आस पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड आने तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बाद में फायर बिग्रेड मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया गया। इस दुर्घटना में कोई हताहत नही हुआ।

आग से कारखाना मालिक इदरीश तेली को काफी नुकसान हुआ है। कोटगेट थानाधिकारी वेदप्रकाश ने मौके पर जमा भीड़ को हटाने का प्रयास किया।

कारखाना रिहायशी इलाके में होने से आसपास के घरों के लोगों की भी चिंतायें बढ गई। मौके दमकल दस्तों को आग पर काबू पाने के लिये लगभग साढ़े तीन घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है।

सीओ सिटी दीपक कुमार शर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर हालात पर नियंत्रण का प्रयास किया।

बालाजी के जागरण में रही झूमे भक्तगण

10BKN PH-5
बीकानेर में जूनागढ़ के आगे आयोजित जागरण में भजन गाते कलाकार।

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जूनागढ के सामने माता अंजनी मंदिर के आगे रविवार की रात आयोजित मेहन्दीपुर बालाजी के जागरण में गायक कलाकारों ने भजनों का ऐसा शमा बांधा कि भक्त मंत्रमुग्ध हो गये।

भव्य जागरण में गायक लक्ष्मण पारीक, शकंर व्यास, नानू व्यास, मुनीर भाई ने भजन सुनाये। आर्गन पर कुंदन सिंह पडिहार, तबले पर गणेश व्यास रहे। जागरण का मंच से संचालन गिरिराज व्यास ने किया।

आयोजन समिति के उपेन्द्र कुमार तंवर ने बताया कि रविवार दोपहर सुंदरकांड पाठ, शाम को भव्य आरती और श्रीगणेश वंदना से शुरू हुए जागरण में  भारी संख्या में श्रद्धालु जमा हुए।

महिला-पुरुष के लिए विशेष बैठने की व्यवस्था की गई। जागरण का आयोजन अन्नू पान भण्डार द्वारा किया गया।

केरल बाढ़ पीड़ितों के लिये भेजे 51 हजार रु.

10BKN PH-6
बीकानेर में केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिये कलक्टर को चेक सौंपते रोटरी क्लब के पदाधिकारी।

बीकानेर, (समाचार सेवा)। केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये रोटरी क्लब मिड टाउन बीकानेर ने 51 हजार रुपये रोटरी इंडिया ह्यूमेनिटी फांउडेशन के नाम बनाया हुआ का चेक सोमवार को कलेक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता को सौंपा।

क्लब पदाधिकारियों के अनुसार चेक  डिस्ट्रिक्ट 3053 के गवर्नर प्रियेश भंडारी के माध्यम से फाउंडेशन में भेज दिया गया है।

इस संबंध में कलक्टर से मिलने वालों में क्लब अध्यक्ष सुरेश राठी, सचिव रघुवीर झंवर, कोषाध्यक्ष आशीष चूरा, विमल चांडक, राम चांडक, शशि बिहाणी, गजेन्द्र मोहन उपाध्याय, आलोक थिरानी,

ऋषि आचार्य, गिरीराज जोशी, तुलसीराम जाजडा, मुरली पंवार, सुरेश राठी, मनीष चूरा उपस्थित थे।

आशापुरा रवाना हुआ पैदल यात्रियों का जत्था

10BKN PH-1
बीकानेर से पैदल आशापुरा के लिये रवाना हुआ पैदल यात्रियो का जत्था।

बीकानेर, (समाचार सेवा)। आशापुरा पैदल यात्री संघ सोमवार को बीकानेर से आशापुरा धाम पोकरण के लिये रवाना हुआ। सोमवार शाम 5 बजे मां आशापुरा मंदिर नत्थूसर गेट पर महाआरती की गई।

बाद में श्रद्धालु माता के जयकारे लगाते हुए पोकरण रवाना हुआ। संघ से जुड़े बी.जी. बिस्सा ने बताया कि बीकानेर में नत्थूसर गेट स्थित माता आशापुरा मंदिर रंगीन रोशनियों से सजाया गया। माता का विषेष श्रृंगार किया गया।

पैदल यात्री संघ अध्यक्ष देवेन्द्र बिस्सा के नेतृत्व में गोपाल बिस्सा, केशव प्रसाद बिस्सा, सिद्धान्त बिस्सा, गिरिराज बिस्सा, राकेश बिस्सा,

उत्तम रंगा, विजय कुमार बिस्सा, शर्मिला बिस्सा, कुणाल बिस्सा, प्रेम गहलोत, किशन पंवार आशापुरा पैदल रवाना हुए।

मन की शान्ति का उपाय मौन मुनि गिरीशकुमार

10BKN PH-7
बीकानेर में पर्युषण पर्व पर तेरापंथ भवन में सभा को संबोधित करते मुनिश्री गिरीशकुमारजी।

बीकानेर, (समाचार सेवा)। मुनिश्री गिरीशकुमारजी ने कहा कि तलवार का घाव मिलट जाता है किन्तु शब्दों से चला घाव सदियों तक नहीं मिटता।

मुनीश्री सोमवार को तेरापंथ भवन में पर्युषण महापर्व के चौथे दिन वाणी संयम मौन दिवस पर व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए मधुर वाणी का उपयोग करना चाहिए। शासनश्री मुनिश्री मुनिव्रतजी ने भगवान महावीर के पूर्व भावों का व्याख्यान दिया। मुनिश्री प्रबोधकुमारजी ने कालचक्र का विवेचन किया।

अधिशेष शिक्षकों का पदस्थापन नहीं हुआ तो होगा आंदोलन

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) ने सोमवार को जिला प्रमुख सुशीला सिंवर को ज्ञापन सौंपकर नियम 3बी के तहत जिले के अधिशेष शिक्षको के पदस्थापन अनुमोदन की मांग की।

संघ के प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा, जिलाध्यक्ष आनन्द पारीक एवं जिला मंत्री गोविन्द भार्गव के नेतृत्व में जिला प्रमुख से मिले प्रतिनिधि मंडल ने जिला प्रमुख को बताया कि पूरे जिले में लगभग 125 शिक्षक उक्त प्रकरण में पीड़ित है,

जिनका पदस्थापन बकाया है। उनमें से अनेक शिक्षकों का वेतन भी आहरित नहीं हो पा रहा है। जिलाध्यक्ष आनन्द पारीक ने बताया कि जिला प्रमुख ने 12 सितंबर को आयोजित होने वाली जिला परिषद् की बैठक में इस बिन्दु  पर चर्चा कर निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया है।

संगठन के जिला महामंत्री गोविन्द भार्गव ने कहा कि प्रकरण का निस्तारण नहीं होने तक संगठन द्वारा लगातार संघर्ष किया जायेगा।

संगठन के कोलायत तहसील के प्रतिनिधि मुकेश मूण्ड, नोखा तहसील के मनोज सुथार, डूंगरगढ तहसील के मनोज शर्मा व अन्य पीडित शिक्षकगण उपस्थि रहे।

 यश दवे संदिग्ध हत्या प्रकरण

अधूरे चालान की जांच, दोषी अधिकारियों पर मुकदमा हो : सुथार

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर। राजस्थान किसान फेडरेशन के जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल सुथार ने सोमवार को कलक्टर को ज्ञापन देकर यश दवे संदिग्ध हत्या मामले में अधूरे चालान की जांच तथा दोषी अधिकारियों पर मुकदमा दज करने की मांग की।

ज्ञापन में सुथार ने बताया कि मृतक छात्र यश दवे के पिता पिछले 6 सालों से संघर्ष कर रहे है।  साढ़े तीन सालों से कलक्टर कार्यालय के सामने धरना दे रहे है।

ज्ञापन में बताया गया कि यश दवे संदिग्ध हत्या का चालान झूठा है और बिना अनुसंधान का है।

ज्ञापन में मांग की गई कि यश दवे संदिग्ध हत्या की दुबारा जांच की जावे और संदिग्ध हत्या की जाए।

जांच नहीं करने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।

छात्रसंघ चुनाव मतगणना के लिये मजिस्ट्रेट नियुक्त

बीकानेर, (समाचार सेवा)। छात्रसंघ चुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह 11 बजे संबंधित विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में होगी।

मतगणना के दौरान कानून एवं व्यवस्था संधारण के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्ति किए गए हैं।

जिला कलक्टर ने मतगणना के दौरान ड्यूटी पर रहने वाले सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे मतगणना केन्द्रों पर की जाने वाली मतगणना से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर लें।