बीकानेर में अब नशा बेचने व खरीदने वालों की आएगी शामत

beekaaner mein ab nasha bechane vaalon va nasha karane vaalon kee aaegee shaamat 15BKN PH-1
beekaaner mein ab nasha bechane vaalon va nasha karane vaalon kee aaegee shaamat 15BKN PH-1

बीकानेर, (समाचारसेवा)। बीकानेर में अब नशा बेचने व खरीदने वालों की आएगी शामत, जिले में अवैध रूप से नशा बेचने वालों और अवैध रूप से नशे का सामान खरीदने वालों की शामत आनी तय है।

बीकानेर पुलिस ने जिले में अनेक ऐसे स्थान चिन्हित कर लिये हैं जहां नशा बेचने वालों और नशा खरीदने वालों का अधिक जमावड़ा होता है।

जल्द ही कार्रवाई शुरू की जाएगी। यह जानकारी  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुनील कुमार ने मंगलवार को रवीन्द्र रंगमंच पर आयोजित नशे के विरूद्ध जागरुकता के जिला स्तरीय अभियान ‘मिशन अगेंस्ट नारकोटिक सबस्टेंस एब्यूज’ में अपने संबोधन में दी।

उन्होंने बताया कि बताया कि पुलिस द्वारा ऐसे क्षेत्रों का चिन्हीकरण किया गया है, जहां नशे बेचने और इसके उपभोग करने वालों का जमावड़ा रहता है। इन क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन कार्यवाही की जाएगी।

एएसपी सुनील कुमार ने बताया कि नशाखोरी के विरूद्ध किसी भी प्रकार की सूचना के लिए पुलिस विभाग की हैल्पलाइन 95878-82020 तथा संभागीय आयुक्त कार्यालय के दूरभाष नंबर 0151-2226042 के नियंत्रण कक्ष पर जानकारी दी जा सकती है।

इस पर प्राप्त जानकारी को पूर्णतया गोपनीय रखा जाएगा। इससे पूर्व समारोह में संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने सभी को ‘नशा ना करेंगे और ना करने देंगे’ की शपथ दिलाई।

पोस्टर का विमोचन किया तथा पहला संकल्प पत्र भर अभियान की शुरूआत की। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने कहा कि नशे का बढ़ता चलन पूरे समाज के लिए हानिकारक है।

कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि अभियान के दौरान नशामुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास होंगे। एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि यह अभियान चार चरणों में पूरे साल चलाया जाएगा।

अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि पहले चरण में डिजिटल संकल्प, जागरुकता रथ, नुक्कड़ नाटक, साइकिल तथा मोटर साइकिल रैली एवं पैदल मार्च जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन में जागरुकता के प्रयास होंगे।

कार्यक्रम उपखण्ड और ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी आयोजित किए जाएंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया। समारोह में डूंगर कॉलेज के एनसीसी केडेटों ने नशामुक्ति नाटक का मंचन किया गया।

समारोह में जिला परिषद सीईओ नित्या के., अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी, सहायक निदेशक (कॉलेज शिक्षा) डॉ. राकेश हर्ष, सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित सहित अन्य लोग मौजूद रहे।