कांग्रेस प्रत्‍याशी डॉ. कल्‍ला को दलित क्रांति दल प्रत्‍याशी ने दिया समर्थन

बीकानेर, 6 दिसंबर  बहुजन क्रांति दल के प्रत्‍याशी ने कांग्रेस प्रत्‍याशी डॉ. कल्‍ला को दिया समर्थन, बीकानेर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से दलित क्रांति दल पार्टी के प्रत्‍याशी हाजी मोहम्‍मद ने बीकानेर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्‍याशी डॉ. बुलाकीदास कल्‍ला को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।

गुरुवार 6 दिसंबर को दलित क्रांति दल के प्रत्‍याशी हाजी मोहम्‍म्‍द ने सर्वोदय बस्‍ती में हुए एक कार्यक्रम में कांग्रेस प्रत्‍याशी डॉ. बुलाकीदास कल्‍ला की मौजूदगी तथा यूआईटी के पूर्व चेयरमैन हाजी मकसूद अहमव व कांग्रेस के अन्‍य नेता कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में यह घोषणा की है।

हाजी मोहम्‍म्‍द ने अपने समर्थकों व परिजनों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्‍याशी डॉ. बुलाकीदास कल्‍ला ने दलित क्रांतिदल के नेता हाजी मोहम्‍मद का समर्थन देने पर आभार जताया।

लोजपा नेता कांग्रेस में शामिल

बीकानेर, 6 दिसंबर  लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव मंजूर कलाकार ने गुरुवार को कांग्रेस की सदस्‍यता ग्रहण की है।

बीकानेर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्‍याशी डॉ. बुलाकीदास कल्‍ला ने लोजपा नेता मंजूर कलाकार के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर स्‍वागत किया है।

मंजूर कलाकार ने गुरुवार को  कांग्रेस प्रत्‍याशी डॉ. बुलाकीदास कल्‍ला की मौजूदगी में पंडित धर्म कांटे के पास लोहार कॉलोनी में हुए जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।

भाकपा ने की धर्मनिरपेक्ष ताकतों को वोट देने की अपील

बीकानेर 06 दिसम्बर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, बीकानेर के जिला सहायक सचिव कॉ. अब्दुल रहमान कोहरी ने फिरकापरस्त एवं साम्प्रदायिक ताकतों को सत्ता से बेदखल करने का आह्वान करते हुए धर्मनिरपेक्ष ताकतों को ज्यादा से ज्यादा वोटों से जिताने की अपील की है।
कॉ. अब्दुल रहमान कोहरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राज में दलितों और अल्पसंख्यक पर लगातार अत्याचार बढ़े हैं। देश में लगातार मॉब लिंचिंग की घटनायें बढ़ रही है और बीजेपी और उनके संगठन लगातार देश में भय का वातावरण बना रहे हैं।

ऐसे में प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह फिरकापरस्त, फासिस्ट सरकार के विरूद्ध मतदान करते हुए धर्मनिरपेक्ष ताकतों के हाथ मजबूत करें।
कॉ. अब्दुल रहमान कोहरी ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई गौकशी को लेकर हुई साम्प्रदायिक घटना की निंदा करते हुए जब-जब देश के अनेक भागों में चुनाव होते हैं, तभी भारतीय जनता पार्टी और उनके संगठन विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल, हिन्दूवाहिनी के कार्यकर्ता ऐसी घटना कारित करते हैं।

उन्होने कहा कि राजस्थान का विधान सभा चुनाव छात्र, नौजवानों, महिला, किसान, मजदूरों का चुनाव है, जो बढ़ती मंहगाई के खिलाफ, भ्रष्टाचार के खिलाफ, बेरोजगारी के खिलाफ, महिला असुरक्षा की खिलाफ है।

ऐसे में बाबा साहेब के सपनों का भारत तभी बन सकता है जब समाज के हर वर्ग की सता में हिस्सेदारी हो। उन्होने प्रदेश की जनता, छात्र, नौजवानों, महिला, किसान, मजदूरों से ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की।