भाटी को अर्जुन का जवाब, जनता सब जानती है…

neeraj joshi

बीकानेर, (समाचार सेवा)। लोकसभा चुनाव सिर पर हैं। बीकानेर के सांसद केन्‍द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी है। भाजपा में ही सांसद मेघवाल के विरोधियों ने भी अपने स्‍वर तेज कर दिये हैं।

राजस्‍थान सरकार के पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी विरोध के अगुआ बने हुए हैं। भाटी सांसद मेघवाल के खिलाफ बयानबाजी भी कर रहे हैं जबकि केन्‍द्रीय मंत्री व बीकानेर के सांसद भाटी के विरोध को यह कहकर टाल दे रहे हैं कि जनता सब जानती है।

आप भी पढिये, सुनिये और देखिये क्‍या कह रहे हैं हमारे सांसद व केन्‍द्र में मंत्री अर्जुनराम मेघवाल।

योगेश उपाध्‍यक्ष, पुरोहित जिला मंत्री बने

बीकानेर, (समाचार सेवा)। योगेश शर्मा को विप्र फाउंडेशन युवा मंच का उपाध्‍यक्ष तथा आनंद पुरोहित को जिला मंत्री बनाया गया है।

मंच के जिला अध्यक्ष रविन्द्र जाजडा़ ने बताया कि मंच की शनिवार को हुई बैठक में नये पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया।

मंच के प्रवक्ता प्रहलाद जोशी ने बताया कि बैठक में आगामी कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई।

बैठक में भंवर पुरोहित, दिनेश ओझा, मुकेश सारस्वत, अरूण कल्ला, राजा पारीक, तनुज सारस्वत, निखलेश पारीक, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।     

नगेन्‍द्र व भगवती पढेंगे अपनी लिखी कहानी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। युवा साहित्‍यकार नगेन्‍द्र किराडू तथा भगवती सोनी रविवार 20 जनवरी को बीकानेर व्‍यापार उधोग मंडल सभागार में अपनी लिखी कहानी पढेंगे।

यह कार्यक्रम मुक्ति संस्था द्वारा आयोजित किया जा रहा है। नगेन्‍द्र इसमें अपनी लिखी हिन्‍दी कहानी पढेंगे तथा भगवाती अपनी लिखी राजस्‍थानी कहानी पढेंगी।  

मुक्ति संस्था के सचिव कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने बताया कार्यक्रम 20 जनवरी  रविवार को सुबह 11:15 बजे  मॉडर्न मार्केट स्थित, बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के सभागार में  आयोजित  होगा।

अध्यक्षता  आलोचक एवं  शिक्षाविद  डॉ.मदन सैनी  करेंगे। कहानियों पर त्वरित प्रतिक्रिया नवनीत पाण्डे  एवं डॉ.गौरीशंकर प्रजापत रखेंगे।