जल जीवन मिशन में बीकानेर की उपलब्धियां औसत से बेहतर

Achievements of Bikaner in Jal Jeevan Mission better than average
Achievements of Bikaner in Jal Jeevan Mission better than average

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जल जीवन मिशन में बीकानेर की उपलब्धियां औसत से बेहतर, अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, भूजल खान एवं पेट्रोलियम राजस्थान डा .सुबोध अग्रवाल के अनुसार जल जीवन मिशन के क्रियान्‍वयन में बीकानेर क्षेत्र की उपलब्धिया राजस्थान के औसत से बेहतर हैं।

डॉ. अग्रवाल शनिवार को बीकानेर क्षेत्र की पेयजल योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की अध्‍यक्षता कर रहे थे। बैठक में बताया गया कि बीकानेर क्षेत्र के तीनों जिलों (बीकानेर, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़) के अन्तर्गत कुल 5538 ग्रामों में से 4888 ग्रामों में जल जीवन मिशन के तहत ओटीएमपी मद में स्वीकृत है।

शेष ग्रामों को वृहद पेयजल योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किया जाना लक्षित है। जिसमे से 3373 ग्रामों की जल योजनाओं की निविदा आमंत्रित कर कार्यादेश जारी किये जा चुके है। 569 ग्रामों की योजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है।

मिशन के तहत बीकानेर क्षेत्र के तीनों जिलों में अब तक कुल 194651 एफएचटीसी जारी कर लाभान्वित किया जा चुका है। चालू वर्ष में 380598 एफएचटीसी जारी करने के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 34085 घरों को कनेक्शन जारी कर लाभान्वित कर दिया गया है।

अब तक 94.40 प्रतिशत विद्यालयों, 93.93 प्रतिशत आंगनबाडी, 91.86 प्रतिशत ग्राम पंचायत भवनों व 87.80 प्रतिशत स्वास्थ्य केन्द्रों को पेयजल से लाभान्वित किया जा चुका है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारियों को किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं रहे यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्‍होंने आई.एस.ए. गतिविधियों की प्रगति पर असंतोष जाहिर किया।

बैठक जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।