मीडिया एज्यूकेटर्स कॉफ्रेस 6 जुलाई से जयपुर में
जयपुर, (समाचार सेवा) मीडिया एज्यूकेटर्स कॉफ्रेस 6 जुलाई से जयपुर में। तीसरी ऑल इंडिया मीडिया एज्यूकेटर्स कांफ्रेस 6 से 8 जुलाई तक राजस्थान विश्वविद्यालय के मानीविकी पीठ सभागार में आयोजित की जाएगी।
कांफ्रेस का आयोजन सेंटर फॉर मॉस कम्यूनिकेशन राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, डिपार्टमेंट ऑफ कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज्म गोहाटी युनिवर्सिटी गोहाटी आसाम एवं लोक सम्वांद संस्थान जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
कांफ्रेस के आयोजन सचिव कल्याण सिंह कोठारी ने बताया कि कांर्फेस के उद्घाटन सत्र में राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के कुलपति प्रो. आर. के. कोठारी, गोहाटी युनिवर्सिटी, गोहाटी, असम के कुलपति डॉ. मृदुल हजारिका, इंडियन इन्सटीट्यूट ऑफ मॉस कम्यूनिकेशन नई दिल्ली के डायरेक्टर जनरल के. जी. सुरेश एवं लोक संवाद संस्थान जयपुर के अध्यक्ष प्रो. के. बी. कोठारी बतौर अतिथि शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि कान्फ्रेस के लिये अब तक देशभर से 125 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इसके अलावा 9 से 14 जुलाई तक ट्यूर ऑन व्हील्स कार्यक्रम होगा। विद्यार्थियों के लिए कई कॉम्पीटीशन आयोजित होंगे। बेस्ट पेपर प्रजेंटर को भी सम्मानित किया जाएगा।
गडबडाई शहर की सफाई व्यवस्था
बीकानेर (समाचार सेवा)। बीकानेर में सफाई व्यवस्था गडबडाई हुई हे। अनेक लोगों व संगठनों ने नगर
निगम को ज्ञापन भेजकर सफाई व्यवस्था सुचारू करने की मांग की मगर व्यवस्था सुचारू नहीं हो सकी। कहीं विवाह स्थलों के बाहर गंदगी को हटाने की व्यवस्था नहीं है तो कहीं नालों को सफाई करने की सुचारू व्यवस्था को लेकर बार बार आग्रह करने के बावजूद नाले गंदगी से अटे पडे हैं।
सडकों के गडढे तो और भी हालात खराब करने वाले हैं। आवारा पशुओं व सडक के गडढों ने राहगीरों को कई बार चोटिल किया है। जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं लेता है।
Share this content: