मेडिकल कॉलेज का मुख्य लेखाधिकारी 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफतार
बीकानेर, (समाचार सेवा)। मेडिकल कॉलेज का मुख्य लेखाधिकारी 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफतार, बीकानेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी की टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एसपी मेडिकल कॉलेज के मुख्य लेखाधिकारी को रंगे हाथों दबोच लिया है।
आरोपी मुख्य लेखाधिकारी कमल कुमार गोयल ने परिवादी से रिश्वत के रूप में 64 हजार रुपए की मांग की थी। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियां ने बताया कि आरोपी कमल कुमार गोयल ने परिवादी की फर्म श्रीजगदम्बा इंण्ड. द्वारा सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज को सप्लाई किए गए खाली ऑक्सीजन सिलेंडर के भुगतान कुल राशि 63 लाख 50 हजार रुपए का एक प्रतिशत के हिसाब से 64 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। इस शिकायत का सत्यापन कराया गया।
बाद में परिवादी से रिश्वत की राशि 50 हजार रुपए लेने के बाद उसे पकड़ लिया गया। रिश्वत की राशि आरोपी की पेंट की जेब से बरामद की गई। इस कार्रवाई में ट्रेप अधिकारी पुलिस निरीक्षक आनंद कुमार, हैड कांस्टेबल बजरंग सिंह, राजेश कुमार, नरेन्द्र कुमार, योगेन्द्र सिंह, किसन मोहन, अनिल कुमार और प्रेमाराम शामिल रहे।
Share this content: