भामाशाहों की मदद से अस्पताल में हो रही पानी की आपूर्ति
बीकानेर, (समाचार सेवा)। भामाशाहों की मदद से अस्पताल में हो रही पानी की आपूर्तिहरबंदी के कारण पीबीएम हॉस्पिटल में आया पानी का संकट भामाशाहों की मदद से दूर किया जा रहा है। पीबीएम हेल्प कमेटी इस कार्य में माध्यम बनी है। शनिवार को कुल 3.25 लाख लीटर पानी तथा अब तक कुल 16.50 लाख लीटर पानी की आपूर्ति की गई।
कमेटी के संयोजक एडवोकेट बजरंग छींपा ने बताया कि अस्पताल में शनिवार को डॉ ललित मोहन सिंगारिया, पीडब्लूडी धिकारी बृजेन्द्र गोस्वामी, जितेंद्र सिंह राठौड़ ने 10-10 टैंकर, संजय खान, आशा खत्री, अंकुर नागपाल, कमला देवी, मंजु देवी, किरण देवी व अनिल सिंह भाटी की और से कुल 30 ट्रैक्टर टैंकर पीबीएम अस्पताल में डलवाये। 5 बड़े ट्रक टैंकर महावीर सिंह चारण ने पीबीएम के बच्चा वार्ड के टैंक में डलवाये।
नोखा के कोविड केयर सेंटर में 5 बेड का आईसीयू वेंटीलेटर सहित प्रारम्भ करने की मांग
बीकानेर, (समाचार सेवा)। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने नोखा सीएचसी के कोविड केयर सेन्टर के साथ 5 बेड का आईसीयू वेंटीलेटर सहित प्रारम्भ करने की मांग की है।
इसके लिये उन्होंने बीकानेर कलक्टर से फोन पर बात की। विधायक बिश्नोई ने कहा कि पीएम केयर फंड से पीबीएम अस्पताल में 40 वेंटिलेटर आए थे, जिन्हे अब केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम जी मेघवाल ने पहल करके तैयार करवाये जो ट्रायल रन पर है।
इसलिए इन मे से 5 वेंटिलेटर नोखा कोविड केयर सेन्टर को उपलब्ध करवाये जाने चाहिए क्योंकि नोखा सीएचसी में एनेस्थीसिया का चिकित्सक उपलब्ध है। साथ ही एबिजी एनालाइजर मशीन, सीआरपी किट, अतिरिक्त सीबीसी मशीन भी सीएचसी को उपलब्ध करायी जाये।
Share this content: