प्राइवेट कंपनी का कैशियर लाखों रुपये लेकर चंपत, लॉकर में छोड़ा कचरा
बीकानेर, (समाचार सेवा)। प्राइवेट कंपनी का कैशियर लाखों रुपये लेकर चंपत, लॉकर में छोड़ा कचरा, व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने लाखों रुपये लेकर फरार होने के आरोप में एक प्राइवेट कंपनी के कैशियर बीकानेर में उदासर में सेना के गेट के पास स्थित विराट नगर निवासी पंकज पंवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई ओप्रकाश सीगड कर रहे हैं।
आरोपी ऑन लाइन सप्लायर अमेजन कंपनी के बीकानेर में सर्विस पार्टनर M/S ACCULOGICY SUPPLY CHAIN SOLUTIONS PVT. LTDकंपनी में कैशियर का काम करता है। बीकानेर में ऑफिसर एनक्लेव शनि मंदिर के पास सराली कजानी अशोक नगर में अमेजन के सर्विस पार्टनर कंपनी के कार्यालय में स्टेशन मैनेजर रेवतलसिंह भाटी पुनराज सिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपी पंकज पंवार 27 अप्रैल तीन दिन का कलेक्शन 7.31 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। उसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ है जबकि उसकी बाइक उसके उदासर में विराट नगर स्थित उसके घर पर खडी है।
उन्होंने बताया कि आरोपी रुपयों के स्थान पर कार्यालय के लॉकर में मूंगफली का कचरा छोड गया है। रेवंत सिंह ने बताया कि उसकी कंपनी अमेजन के सामान की डिलवरी और पिकअप करने का काम करती है।आरोपी कैशियर पंकज 27 अगस्त 2019 से काम करता था। आरोपी ने इस वर्ष 24, 25 व 26 अप्रैल का तीन दिन का कैश कलेक्शन 7 लाख 31 हजार 179 रुपया एकत्र कर रुपयों सहित 27 अप्रैल को फरार हो गया। रवंत सिंह ने बताया कि 29 अप्रैल को बाहर से मैकेनिक बुलाकर कार्यालय का लॉकर खुलवाया तो वारदात की जानकारी मिली। क्योंकि लॉकर की चाबी और पास वर्ड आरोपी कैशियर पंकज के पास ही थे। मामले की जांच एएसआई ओप्रकाश सिगड कर रहे हैं।
’शनिवार को 840 कोरोना पॉजिटिव रिकवर हुए
बीकानेर, (समाचार सेवा)। शनिवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट कुछ राहत देने वाली है। इस दिन भलेही 799 नए केस रिपोर्ट हुए हों, लेकिन पहली बार 840 लोग एक दिन में कोरोना को मात दे चुके हैं। उल्लेखनीय है कि सुबह 518 नए केस रिपोर्ट हुए, वहीं अभी-अभी 281 मामले सामने आए हैं। वहीं 840 लोग रिकवर हुए हैं। यह हालिया दौर की सबसे बड़ी रिकवरी है।
डॉ. बी. डी. कल्ला के प्रयासों से बीकानेर पहुंची 15 केएल आक्सीजन
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 15 केएल आक्सीजन की खेप शनिवार को पहुंची। राज्य के उर्जा व जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शनिवार सुबह बीकानेर कलक्टर नमित मेहता से पीबीएम चिकित्सालय के उपचार के लिए आक्सीजन की उपलब्धता और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में दूरभाष पर फीडबैक लिया।
इस चर्चा के दौरान जलदाय मंत्री को कलक्टर ने बताया कि आक्सीजन अभी 10 केएल उपलब्ध हो रही है, लेकिन आवश्यकता 15 केएल की है। इस पर डॉ. कल्ला ने सुबह जयपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा प्रदेश में कोविड मरीजों के लिए आक्सीजन आपूर्ति का काम देख रहे अधिकारियों से बात की। डॉ. कल्ला को जयपुर में अधिकारियों ने बताया कि केन्द्र सरकार से राज्य को आक्सीजन की आपूर्ति मिलने वाली है।इसमें से बीकानेर को आवश्यकता के अनुरूप सप्लाई दे दी जाएगी। डॉ.कल्ला द्वारा इस बारे में कलक्टर को जानकारी दी गई, बाद में देर शाम तक बीकानेर को 15 केएल आक्सीजन की खेप प्राप्त हो गई।
एक करोड़ रुपये की राशि देने के लिए आभार
जलदाय मंत्री ने कलक्टर मेहता से बीकानेर में कोविडकृ19 के प्रबंधन और आगामी दिनों की सम्भावित स्थिति और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सेटेलाइट अस्पताल को कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित करने पर भी चर्चा की। डॉ. कल्ला ने कहा कि इसमें सहयोग के लिए कई संस्थाएं आगे आई है। सेटेलाइट अस्पताल में इस सम्बंध में की जाने वाली सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए विस्तृत तकमीना तैयार किया जाए ताकि संस्थाओं एवं एनजीओ के सहयोग से इसे पूर्ण रूप से विकसित किया जा सके।
डॉ. कल्ला ने बीकानेर में कोविड रोगियों के उपचार के लिए महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के वीसी द्वारा एक करोड़ रुपये की राशि देने के लिए आभार जताया है। उन्होंने अन्य विश्वविद्यालयों के वीसी से भी अपील की है कि वे भी मदद के हाथ बढ़ाए ताकि कोरोना मरीजों के उपचार के लिए वेंटीलेटर और आक्सीजन कंसंट्रेटर आदि की और व्यवस्था की जा सके।
Share this content: