नोखा और खाजूवाला में सरकारी कपास की खरीद के सेन्टर मंजूर
बीकानेर, (samacharseva.in)। नोखा और खाजूवाला में सरकारी कपास की खरीद के सेन्टर मंजूर, केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं भारी उद्योग और लोक उद्यम राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर लोकसभा क्षेत्र की नोखा मंडी और खाजूवाला मंडी में भारतीय कपास के सरकारी कपास खरीद केन्द्र मंजूर होने पर केन्द्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष खरीफ 2020 में नोखा एवं खाजूवाला दोनो क्षेत्रों में कुल 40,000 हेक्टेयर से भी ज्यादा भूमि पर कपास की बुवाई की है। इससे अनुमानत 5 लाख क्विंटल से भी अधिक कपास की पैदावार होने की संभावना है। नोखा और खाजूवाला में सरकारी कपास केन्द्र खोलने से किसानों को कपास की न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी प्राप्त हो जाएगी।
नोखा और खाजूवाला के किसानों की लम्बे समय से सरकारी कपास केन्द्र खोलने की मांग को देखते हुए केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी एवं भारतीय कपास निगम को पत्राचार के माध्यम से अवगत करवाया एवं केन्द्रीय मंत्री ने समस्त अधिकारियों से दूरभाषा वार्ता कर उन्हें नोखा और खाजूवाला के किसानों को राहत दिलाने के लिए जल्द से जल्द कपास की सरकारी खरीद केन्द्र के लिए उचित प्रबंधन को कहा।
Share this content: