जागरूकता शिविर में 25 महिलाओं ने सरवाईकल कैंसर से बचाव के लिये करवाया वैक्सीनशन

25 women got vaccinated to prevent cervical cancer in the awareness camp.
25 women got vaccinated to prevent cervical cancer in the awareness camp.

NEERAJ JOSHI बीकानेर (समाचार सेवा)सार्दुल गंज स्थित परफेक्ट रेडिएन्स परिसर में आयोजित सरवाईकल कैंसर जागरूकता एवम वैक्सीनशन शिविर में 25 से अधिक महिलाओं ने इस कैंसर से बचाव के लिये वैक्सीनशन करवाया।

रोटरी अपराइज एवम रॉयल्स के संयुक्त तत्वाधान में  आयोजित इस शिविर में डॉ. सोनिया गुप्ता ने सरवाईकल कैंसर के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण उद्बोधन दिया एवम वैक्सीनेशन के लाभ से अवगत करवाया। डॉ. सोनिया ने महिलाओं को इस गंभीर बीमारी एवम उसके होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में भी जानकारी दी।  उन्‍होंने कहा कि आज के व्यस्ततम दौर में महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नही रह पाती और जाने अनजाने गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो जाती है।

जो आगे चल कर जीवन एवम आर्थिक संकट का कारण बनती है। शिविर में क्लब अध्यक्षा प्रियंका शंगारी, सचिव नेहा बंसल डॉ. निकिता गुप्ता, रोटरी रॉयल्स क्लब सचिव गोपाल अग्रवाल का सक्रिय सहयोग रहा। क्‍लब पदाधिकारियों ने बताया कि यह शिविर बीकानेर भर में अलग अलग चरणों के चलाया जाएगा।