शनिवार को दूसरे चरण में 14 आए कोरोना पॉजिटिव, कुल हुए 437

SAMACHAR CORONA UPDATE

बीकानेर, (samacharseva.in)। शनिवार को दूसरे चरण में 14 आए कोरोना पॉजिटिव, कुल हुए 437, बीकानेर में शनिवार में दूसरे चरण में 14 और कोरोना मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले शनिवार के पहले चरण में सुबह 8 मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बीकानेर में अब कोरोना संक्रमितो की संख्‍या कुल 437 हो गई है तथा कोरोना महामारी के कारण जिले में अभी तक की कुल 18 मौते रिपोर्ट की गयी है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा व उनकी टीम इन संक्रमितो की कॉन्‍टेक्‍ट ट्रेसिंग कर रही है। अगर कोरोना संक्रमितो का ग्राफ इसी गति से बढता रहा तो जल्‍द ही यह आंकडा 500 की संख्‍या को भी पार कर जाएगा। ये संक्रमित बीकानेर के इन क्षेत्रों से बताए जा रहे है- रामपुरा बस्ती, अम्बेडकर कॉलोनी, पटेलनगर, शिवबाडी,  लूणकरणसर, सुजानदेसर, किशोरगढ़, लक्ष्मीनाथ घाटी ,इन्द्रा कॉलोनी, ठंठेरो के मौहल्ले।

जिले में 216 एक्टिव केस

बीकानेर में में कोरोना के 216 एक्टिव केस हैं। पीबीएम अस्पताल में 158 और 51 मरीज स्वास्थ्य विभाग के कोविड सेंटर में भर्ती है। कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. गौरी के मुताबिक अब तक 273 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इनमें से 173 बीकानेर, 17 चूरू और श्रीगंगानगरनागौर व हनुमानगढ़ के दो-दो मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 

Bikaner, (samacharseva.in). On Saturday, 14 corona positive came in the second phase, 437 total, 14 in the second phase in Bikaner and corona patients reported positive on Saturday. Earlier in the first phase of Saturday, 8 patients reported positive in the morning. In Bikaner, now the total number of corona infected has increased to 437 and a total of 18 deaths have been reported so far in the district due to corona epidemic. CMHO Dr. BL Meena and his team are doing a contagious tracing of these infected people. If the graph of the corona infected continues to grow at this pace, then this figure will soon cross the number of 500.