×

मोनू कार वाशिंग सेन्टर से बरामद किए 10 अवैध घरेलू गैस सिलेंडर

10 illegal domestic gas cylinders recovered from Monu Car Washing Center

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)।  जिला रसद कार्यालय ने जयपुर रोड पर सुभाष पेट्रोल पम्प के पास स्थित मोनू कार वाशिंग सेंटर में अवैध रूप से रखे गए 10 घरेलु गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। इन सिलेंडरों का व्‍यावसायिक उपयोग किया जा रहा था। सेंटर के संचालक राकेश कुमार पुत्र सतबीर के विरुद्ध कार्यवाही की गई है

विभाग को सूचना मिली थी कि इस कार वाशिंग सेंटर में घरेलू गैस सिलेंडर को अवैध रूप से वाहनों में रिफिलिंग किया जाता है। इस दुरुपयोग की शिकायत पर जिला कलेक्टर (रसद) द्वारा गठित प्रवर्तन जांच दल ने मंगलवार को जयपुर रोड स्थित सुभाष पेट्रोल पम्प के पास स्थित एक कार वाशिंग सेंटर के विरुद्ध कार्यवाही की।

जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि मोनू कार वाशिंग सेन्टर के बाड़े में 10 घरेलू सिलेण्डर, दो इलेक्ट्रॉनिक काँटे व चार गैस रिफिलिंग मशीनें जब्त की गई। प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार व प्रवर्तन निरीक्षक प्रखर भार्गव ने कार्यवाही की।

कार्यवाही के दौरान जब्त की गई सामग्री को खतूरिया कॉलोनी में स्थित जश्मान एचपी गैस एजेंसी को सुपुर्द कर, गोदाम में सुरक्षित भण्डारण करवाया गया।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!