एमजीएस विवि में पेयजल आपूर्ति हेतु 1.70 करोड़ रुपये स्वीकृत

1.70 Crore Approved For Supply Of Drinking Water In MGS University

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने किए थे अथक प्रयास

विवि में पेजयल की आपूर्ति की समस्या का हुआ स्थायी समाधान

बीकानेर, (samacharseva.in)। एमजीएस विवि में पेयजल आपूर्ति हेतु 1.70 करोड़ रुपये स्वीकृत, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला के प्रयासों से महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर में 1एमएलडी (10 लाख लीटर प्रतिदिन) पेयजल आपूर्ति के लिये 1.70 करोड़ रु. की कार्ययोजना स्वीकृत की गई है।

उक्त कार्ययोजना के तहत गुरुवार 3 सितंबर को विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह की उपस्थिति में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियन्ता एवं विश्वविद्यालय के मध्य 1.70 करोड की राशि का एम.ओ.यू. सम्पादित हुआ। इसके तहत 1.70 करोड़ रु. का चेक पीएचईडी अधिकारियों को सौंपा गया।  इसके अन्तर्गत 06 कि.मी. लम्बी डी.आई.के. 7 पाइप लाईन डालकर पानी की आपूर्ति की जाएगी।

इससे विश्वविद्यालय परिसर में पानी की निरन्तर आपूर्ति हो सकेगी एवं परिसर हरा-भरा हो सकेगा। विवि के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने गुरुवार को विवि परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि एमजीएस विश्वविद्यालय परिसर में पीने के पानी का नितान्त अभाव होने के कारण विश्वविद्यालय में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों, स्टॉफ  एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों से आने वाले विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय प्रबन्धकों को परेशानी का सामना करना पड़ता था।

उन्होंने बताया कि बीकानेर पश्चिम के विधायक व राज्य के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला के अथक प्रयासों से विश्वविद्यालय में पानी की सप्लाई हेतु कार्ययोजना की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। योजना के तहत कुल 6 किलो मीटर की पाइप लाइन लगाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि अब तक विवि में रोजाना मात्र पांच लाख लीटर पानी सप्लाई हो रहा था जो कि विवि प्रशासन, विद्यार्थियों व आगंतुकों के पेयजल के रूप में तथा विवि परिसर के उद्यानों को पर्याप्त पानी देने के लिहाज से काफी कम था।