आप अनिल कपूर बनो कलक्‍टर साहब

collector


बीकानेर, (समाचार सेवा)। आप अनिल कपूर बनो कलक्‍टर साहब बीकानेर की समस्‍याओं पर रोजाना निरीक्षण पर निकलने वाले कलक्‍टर कुमार पाल गौतम को स्‍थानीय लोगों ने एक अलग सलाह दी है।

गुरुवार सुबह शहर के निरीक्षण पर निकले कलक्‍टर को एक युवक ने नायक पिफल्‍म के अनिल कपूर की तरह भेष बदलकर शहर का निरीक्षण करने की सलाह दी। कलक्‍टर इस सलाह पर केवल मुस्‍करा भर दिये।

एक युवक का कहना था कि उसने महाराजा गंगासिंह को नहीं देखा था मगर कलक्‍टर में उनकी छवि देख पा रहा है।

एक बुजुर्ग ने कहा पिछले 50 सालों में कोई कलक्‍टर इस तरह से शहर की समस्‍या सुलझाने के लिये सडक पर नहीं उतरा।

बहरहाल पुष्‍करणा सावे की तैयारियों का जायजा लेने निकले कल्‍क्‍टर कुमार पाल गोतम को लोगों की काफी सराहना मिली है।

भागवत कथा का शुभारंभ

बीकानेर, (समाचार सेवा)। श्री माजीसा मंदिर में मूर्ति स्थापना एवं कलश यात्रा का आयोजन वीरेश्वर महादेव मंदिर के पास बंगला नगर में गुरुवार को किया गया।

भागवत कथा का शुभारंभ कथावाचक सत्यनारायण तिवाडी द्वारा किया गया।

कलश यात्रा कार्यक्रम में महिलाओं ने सर पर कलश धारण किए। यात्रा हीरेश्वर महादेव मंदिर से मनमोहन स्कूल के पीछे मांजीसा मंदिर तक निकाली गई।  

ओमप्रकाश, जगदीश जाजड़ा, नंद किशोर, अशोक, मांगीलाल, दीनू महाराज, रेवत राम उपाध्याय, पंकज, बाबू, जितेंद्र, अशोक, मनीष, महेंद्र, रघुनाथ आदि  ने कार्यक्रम में सहयोग दिया।