दूसरी औरत के साथ पकड़ा गया तो पत्‍नी को बोला तलाक, तलाक, तलाक

talaq talaq talaq
talaq talaq talaq

बीकानेर, (समाचारसेवा)दूसरी औरत के साथ पकड़ा गया तो पत्‍नी को बोला तलाक, तलाक, तलाक, व्‍यास कॉलोनी थाना पुलिस ने एक ऐसे शौहर के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसने दूसरी औरत के साथ पकड़े जाने पर अपनी पत्‍नी को तलाक, तलाक, तलाक कह कर पत्‍नी से छुटकारा पाने का प्रयास किया।

परिवादिया ने इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा। परिवादिया के इस पत्र के आधार पर व्‍यास कॉलोनी थाना पुलिस ने शिवबाड़ी में अम्‍बेडकर कॉलोनी में शिव मंदिर के पीछे गली-5 के निवासी भूंगर खां मिरासी पुत्र गनी खां के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।

जिला पुलिस अधीक्ष को लिखे परिवाद में पीड़िता पत्‍नी ने बताया कि उसका पति उससे झगड़ा विवाद कर किसी दूसरी औरत के साथ अलग रहने लगा। पीड़िता ने बताया कि जब उसे पति की इस हरकत की जानकारी मिली तो वह गत माह 16 मार्च को रात लगभग साढे आठ बजे शिवबाड़ी पहुंची। वहां उसका पति दूसरी औरत के साथ मिला।

पीड़िता ने बताया कि जैसे ही दूसरी औरत के साथ रह रहे उसके पति ने उसे देखा वह गुस्‍से से आग बबुला हो गया। डांट कर और चिल्‍लाकर पूछने लगा कि तुम यहां क्‍यों आई हो। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने मौके पर ही उसे तलाक तलाक तलाक बोल दिया। इसके बाद उसके देवर ने बाल पकडकर खींचा और लज्‍जा भंग की।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 व ¾ मुस्लिम महिला विवाह से संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत मामला दर्ज किया। मामले की जांच सब इन्‍सपेक्‍टर रूपाराम को सौंपी गई है।

बीकानेर, (समाचारसेवा)उषा जोशी, अपराध संवाददाता, 7597514697, [email protected]

डॉक्टर जयकिशन सुथार का किया स्वागत

बीकानेर, (समाचारसेवा)आरपीएससी अजमेर बोर्ड की मेरिट लिस्ट में  पहला स्थान प्राप्त करने वाले डॉक्टर जयकिशन सुथार के बुधवार को बीकानेर आगमन पर सुथार समाज की विभिन्न संस्थाओं ने डॉ. सुथार का सम्मान किया।

स्वागत समारोह में श्री विश्वकर्मा सूत्रधार सम्पति ट्रस्ट के अध्यक्ष राधाकिशन मांडण, लालचंद खोखा, शिवरतन बरड़वा, रामचंद्र कुलरिया,पवन माकड़ श्री बीकानेर विश्वकर्मा सेवा संघ संस्थान के कोषाध्यक्ष शिवम बामणिया, पूर्व अध्यक्ष चतुर्भुज नागल पूर्व मंत्री परमेश्वर चुयल, शिव मांडण कलाकार श्रवण मांडण समाज सेवी पप्पू बरड़वा, गोपाल कुलरिया, शिवशंकर बरड़वा, जगदीश नागल, बुलाकी चुयल,

विश्वकर्मा सुथार एकता फ़ोर्स  के जिलाध्यक्ष झंवर नागल, गजेंद्र लदरेचा,   शिव चुयल,  आईदान मांडण, लालचंद मांडण, नवरत्न,   शुभम,  धनराज, गोविंद मोटियार,  हरीश चंदन,  नरेंद्र सिंह, नरसी राम  सोनी, बलदेव सुथार, महेश सुथार, गणपत सोनी, अनिल मंगलाव, नंदकिशोर व्यास, धनराज व्यास, बाबूलाल सारस्वत, श्रवण व उनकी टीम ओम नगर मोहल्ला विकास समिति पूगल रोड, मेडिकल कॉलेज,

हल्दीराम कार्डियो सेंटर का समस्त स्टाफ व गणमान्य लोग उपस्थित थे। डॉ. सुथार पिछले 1 साल से यह हल्दीराम कार्डियो सेंटर में अपनी सेवाएं निस्वार्थ भाव से दे रहे हैं।

हेमंत किराडू ने ऑटोचालकों से किया आग्रह ; कोरोना से बचाव के लिए लगाएं वैक्सीन

बीकानेर, (समाचार सेवा)।विश्वव्यापी महामारी कोरोना पर नियंत्रण के लिए देश, दुनिया में टीकाकरण अभियान चल रहा है। भारतीय राष्ट्रीय ऑटो ड्राईवर यूनियन (इंटक) की वरिष्ठ नेता हेमंत किराडू की अध्यक्षता में ऑटो चालकों की बैठक रखी गयी।

जिसमें किराडू ने सभी ऑटोचालकों से आग्रह किया कि नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का टीका स्वयं भी लगाएं व घर-परिवार के बुजुर्गों का भी टीकाकरण कराएं। साथ ही उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन का प्रचार-प्रसार करने का भी आग्रह ऑटोचालकों से किया।

किराडू ने कहा कि हमारा, हमारे परिवार के सदस्यों का जीवन अमूल्य है इसके लिए जरुरी है कोरोना का टीका समय पर लगाएं। किराडू ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलान की पालना करने की भी बात कही और बताया कि वर्तमान में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हमेशा मास्क लगाएं और उसे सही ढंग से लगाएं।

साथ ही साथ समय-समय पर सैनिटाइजर का भी प्रयोग करें ताकि कोरोनावायरस किसी के संपर्क में आप तक पहुंचा भी हो तो सैनिटाइजर के प्रयोग से नष्ट हो सके।