अच्‍छा तो ये आदमी भेज रहा था मोबाइल पर गंदे संदेश

Well this man was sending dirty messages on mobile
Well this man was sending dirty messages on mobile

बीकानेर, (समाचार सेवा)। अच्‍छा तो ये भेज रहा था मोबाइल पर गंदे संदेश, इसका नाम है मेहंदी हसन। उम्र इनकी 30 वर्ष है। ये आदमी महिलाओं को मोबाइल पर अश्‍लील संदेश भेजकर परेशान करता है। नयाशहर थाना पुलिस ने अब इनको धर लिया है।

जनाब मेहंदी हसन झुंझुनूं जिले के बिसाउ इलाके के वार्ड 19 के अगुणा मोहल्‍ला के निवासी हैं। मेहंदी हसन ने बीकानेर में नयाशहर थाना क्षेत्र की एक निवासी विवाहिता जिसके पति की मौत इस साल जनवरी में हो गई थी, को मोबाइल पर अलग अलग नंबरों से अश्‍लील संदेश भेजने लगे।

मोबाइल पर आने वाले गंदे संदेशों से परेशान परिवादिया ने इस माह 3 जून को देर शाम लगभग साढे सात बजे नयाशहर थाना पुलिस को अपनी आपबीती बताई और इस अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पेश की। बीकानेर पुलिस ने साइबर डाटा विश्‍लेषण कर पाया कि मोबाइल पर गंदे संदेश भेजने वाला झुंझुनूं का निवासी है।

जिला पुलिस अधीक्षक शैलेन्‍द्र इंदोलिया व सीओ सुभाष शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी गोविन्‍द सिंह चारण ने अज्ञात आरोपी को दबोचने के लिये पुलिस टीम को झुंझुनूं भेजा। पुलिस टीम त्‍वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोचकर थाने ले आई।

आरोपी ने जुर्म भी कबूल कर लिया, तब उसे गिरफतार कर लिया गया। आरोपी को दबोचने में साइबर सेल के प्रभारी हैड कांस्‍टेबल दीपक यादव की विशेष भुमिका रही। पुलिस टीम में थानाधिकारी सहित एएसआई सुभाष यादव, कांस्‍टेबल मोहनलाल व मनोज कुमार शामिल थे।