रोजगार मेले में केन्‍द्रीय मंत्री मेघवाल ने युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

Union Minister Meghwal handed over appointment letters to youth in employment fair
Union Minister Meghwal handed over appointment letters to youth in employment fair

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)रोजगार मेले में केन्‍द्रीय मंत्री मेघवाल ने युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, केन्‍द्रीय मंत्री व बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने शनिवार को ऑडिटोरियम बीकानेर में आयोजित रोजगार मेले में केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों में भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

रोजगार मेले के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा नवनियुक्त कर्मचारियों के साथ संवाद किया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि नवनियुक्त कर्मचारियों में 15 रेलवे, 6 बीएसएफ, 5 ईएसआईसी, 5 सेंट्रल व केनरा बैंक एवं 13 कर्मचारी डाक विभाग में नियुक्त हुए हैं।

कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव, बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़,  भाजपा नेता माधो राम चौधरी, रेलवे के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुरेंद्र सिंह बारहठ तथा बीकानेर रेल मंडल के कर्मचारियों, अधिकारियों के साथ, बीएसएफ, केनरा बैंक, ईएसआईसी व डाक विभाग के अधिकारी और कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

शनिवार को शुरू हुए रोजगार  मेले के अंतर्गत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों रेलवे डाक, गृह, राजस्व, रक्षा व श्रम और रोजगार विभागों  में 10 लाख युवाओं को नियुक्ति देने की योजना है।  प्रथम चरण में भर्ती प्रक्रिया पूर्ण किए 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है।