भगवान सूर्य के जन्‍मोत्‍सव की शोभायात्रा शुक्रवार को

Procession of birth anniversary of Lord Surya on Friday 15BKN PH-2
Procession of birth anniversary of Lord Surya on Friday 15BKN PH-2

सूर्य पूजा से लाभ बताने वाले भाई बंधू विशेषांक का हुआ विमोचन

NEERAJ JOSHI बीकानेर (समाचार सेवा)सृष्टि के प्रत्यक्ष आराध्य देव भगवान भास्कर का जन्मोत्सव शुक्रवार 16 फरवरी को धूमधाम से मनाया जायेगा। इस असवर पर भगवान सूर्य की एक शोभायात्रा शुक्रवार सुबह आठ बजे श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए शाम 5 बजे पुनः श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंचेगी

श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर स्थित गणेश मंदिर में सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार, सूर्य हवन कथा का आयोजन होगा। शोभायात्रा के दौरान भगवान सूर्य की पूजा विधि आदि पर केन्‍द्रीत तथा निशुल्‍क वितरित की जाने वाली पुष्‍तक भाईबंधु विशेषांक का लोकार्पण गुरुवार को किया गया।

इस पुस्‍तक में सूर्य पूजा पद्धति और सूर्य पूजा से लाभ से लाभ आरोग्य से लाभ की विधि बतलाई गई है। विमोचन समारोह में भाई बंधू चेरीटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष कामिनी विमल भोजक, जिला शिक्षा स्मन्यवयक गजानंद शर्मा, पार्षद अनामिका शर्मा, पार्षद दुलीचंद शर्मा, समाजसेवी आर. के. शर्मा, दुर्गादत भोजक मौजूद रहे।

भाजपा रानी बाजार मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग ने सूर्य नमस्कार से लाभ बताते हुए सूर्य रथयात्रा में अधिकतम संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। विमोचन कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस जिला संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने किया।