बीकानेर रिको में भी हो आरएएस अधिकारी की नियुक्ति-पचीसिया

RAS officer should be appointed in Bikaner Rico also – Pachisia

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने खाद्य व आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा से मिलकर रिको लिमिटेड बीकानेर के क्षेत्रीय कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति करवाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने गए लोगों में अध्‍यक्ष पचीसिया सहित हनुमान मल भूरा, भीखमचंद बाफना, गोपाल अग्रवाल, संतोष चंद भूरा, बाबूलाल दुग्गड़ आदि उपस्थित रहे।

ज्ञापन में बताया गया कि बीकानेर में 3 माह से रिक्त पड़े क्षेत्रीय प्रबंधक पद पर कोटा की तर्ज पर आरएएस अधिकारी की नियुक्ति की जाए। ज्ञापन के अनुसार वर्तमान में बीकानेर के रिको क्षेत्रीय कार्यालय की व्यवस्थाएं इतनी ज्यादा लचर हो गई है कि देश की जीडीपी में सर्वाधिक सहयोग करने वाले उद्यमियों को बहुत अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

सभी कार्य रुके

पूर्व में रिको की दशा और दिशा सुधारने हेतु कोटा रिको कार्यालय में अलग अलग वर्षों के अंतराल में 4 बार प्रशासनिक अधिकारी (आरएएस) की नियुक्ति की गई थी जिसके परिणामस्वरूप रिको वापस अपने स्वरुप में लौट सका। साथ ही वर्तमान में रिको क्षेत्रीय कार्यालय बीकानेर में 3 माह से कोई अधिकृत अधिकारी की नियुक्ति ना होने की वजह से उद्योगपतियों के उद्योगों से संबंधित सभी कार्य रुके हुए हैं।

एमनेस्टी स्कीम

वर्तमान में रिको द्वारा जारी एमनेस्टी स्कीम की भी अंतिम तिथि 31 दिसंबर थी लेकिन कोई उच्चाधिकारी ना होने की वजह से उद्यमी स्कीम का लाभ भी नहीं उठा पाए। रिको क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन आने वाले सारे औद्योगिक क्षेत्रों में नए टेंडर ना हो पाने की वजह से साफ़ सफाई एवं बिजली व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमराई हुई है।

नारकीय जीवन

औद्योगिक इकाइयों के मालिक व श्रमिक नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो गये हैं। पूरे औद्योगिक क्षेत्रों की गलियों व मुख्य सडकों पर अन्धेरा पसरा रहता है। इससे सभी औद्योगिक इकाइयों में भारी रोष व्याप्त है।