नम्रता वृष्णि के रूप में बीकानेर के विकास की स्वप्नदृष्टा बनी जिला कलेक्टर

Namrata Vrishni became the visionary of development of Bikaner as District Collector
Namrata Vrishni became the visionary of development of Bikaner as District Collector

NEERAJ JOSHI बीकानेर (समाचार सेवा) नम्रता वृष्णि के रूप में बीकानेर के विकास की स्वप्नदृष्टा बनी जिला कलेक्टर, बसंत पंचमी के पवन अवसर पर बीकानेर की बयार को विकास के पंख लगने वाले हैं।

बीकानेर जिले में शानदार कार्यशैली और यहां के सर्वांगीण विकास की स्वप्नदृष्टा रही भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी नम्रता वृष्णि के बतौर जिला कलेक्टर पदस्थापन से यहां की वो संकल्पनाएं बलवती हो गई हैं जो अत्यंत आवश्यक होते हुए भी आकार नहीं ले पा रही थीं संभवत: बीकानेर का इतिहास फिर एक बार करवट बदलना चाहता है। जिले में पर्यटन महत्व और ग्रामीण विकास सहित जल जीवन मिशन तथा स्वच्छता मिशन के पंख लगते नजर आ रहे हैं।

नम्रता वृष्णि जब यहां जिला परिषद की सीईओ थी तब लूणकरणसर की नमक की झील को पर्यटन की दृष्टि से नए आकार की अभूतपूर्व योजना शुरू की जाने वाली थी, नम्रता  वृष्णि ने अनेक बार राष्ट्रीय उच्च मार्ग स्थित इस विशाल प्राकृतिक झील का न केवल विहंगावलोकन किया बल्कि लूणकरणसर कस्बे के सिवरेज के पानी को ड्रेनेज कर उसका ट्रीटमेंट कर इस झील में लाने की योजना भी बनाई थी।

अब घर घर हो सकेगा गोबर से खाद बनाने का कार्य

इसी प्रकार देवीकुंड सागर का जीर्ण शीर्ण ऐतिहासिक सरोवर अपने पुरातन वैभव में लौटाने के लिए नरेगा सहित विभिन्न योजनाओं का समन्वय किया जाना प्रस्तावित था,कचरे और गोबर से खाद बनाने का कार्य घर घर ढाणी ढाणी शुरू होने की संभावनाएं बनी थीं और इन पर गंभीर कार्यान्वयन भी कमोबेश शुरू हो गया था लेकिन स्थानांतरण हो जाने के कारण इन में से किसी भी कार्य को अमली जामा नहीं पहनाया जा सका था।

विशाल शौचालय एवम स्नानघर बनवाए

नम्रता वृष्णि ने जिले के सरपंचों को ले कर अनेक ऐसे स्थलो की एक्सपोजर विजिट भी करवाई और ग्रामीण विकास तथा पंचायत राज विभाग की योजनाओं को शिद्दत एवम ईमानदारी से लागू किया। नम्रता वृष्णि संभवत: पहली ऐसी अधिकारी हैं जिन्होंने देश की सीमाओं से पार रहने वाले लोगों से सहयोग  ले कर स्वच्छ भारत मिशन  के तहत लूणकरणसर कस्बे में 25 लाख रुपए तथा गजनेर एवम जोधासर में आठ आठ रुपए की लागत से शानदार विशाल शौचालय एवम स्नानघर बनवा कर अनूठी पहल की।

कुछ ठोस एवम उपयोगी कर सकने की अद्भुत क्षमता और रुचि रखने वाली ऊर्जावान जिला कलेक्टर से बीकानेर अनेक अपेक्षाएं रखता है और यहां की जनता एक बार फिर काबिल होनहार अधिकारी को पलकों पर बिठाने को तैयार है।