विधि विद्यार्थियों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। विधि विद्यार्थियों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ, राजकीय विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीकानेर में शुक्रवार को आयोजित विधिक सहायता शिविर में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों एवं यातायात साधनों के परिवहन एवं लाइसेंस प्रक्रिया का पाठ पढ़ाया गया।
मुख्य वक्ता क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक ने कहा कि सड़क सुरक्षा सभी के जीवन हेतु एक अहम विषय है। इसे गंभीरता से लिया जाना जरूरी है।
शिविर में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भगवानाराम बिश्नोई ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति ड्राइवर है और उसे ड्राइव करते समय अपने से जुड़े सामाजिक रिश्तों को ध्यान में रखते हुए ड्राइव करना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की सहायक आचार्य मीनाक्षी कुमावत ने की। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के सहायक आचार्य हेम सिंह शेखावत ने किया।
Share this content: