तस्कर छोड़ भागे मादक पदार्थ, डोडा पोस्त, गाड़ी व मोबाइल

bsf bikaner Press Note
bsf bikaner Press Note

बीएसएफ-बज्जू पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

पांच लाख रु. की प्रतिबंधित टेबलेट बरामद

बीकानेर, (samacharseva.in)। तस्कर छोड़ भागे मादक पदार्थ, डोडा पोस्त, गाड़ी व मोबाइल, सीमा सुरक्षा बल तथा बज्जू थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान गुरुवार की रात को नाकाबंदी तोड़कर भागे बोलेरो सवार तस्करों को पकड़ने का प्रयास किया गया। तस्कर की गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई।

bsf Press Note
bsf Press Note

गाड़ी में सवार दो तस्कर रोही की ओर भाग गए। बीएसएफ-पुलिस टीम ने मौके से लगभग पांच लाख रुपये की लागत की प्रतिबंधि टेबलेट टर्माडोल, लगभग 20 हजार रु. मूल्य का पांच किलो डोडा पोस्त, बोलेरो गाड़ी आरजे-19-यूसी-0816 व मोबाइल फोन मौके से बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार जिले के बज्जू इलाके में गुरूवार की रात नगासर के पास पुलिस और बीएसएफ की ओर से की गई नाकाबंदी को तोड़कर निकली बोलेरों गाड़ी बेकाबू होकर पलटा खा गई। पुलिस और बीएसएफ का जाब्ता मौके पर पहुंचा इससे पहले बोलेरों में सवार दो लोग रोही में भाग छुटे।

पुलिस ने उनका पीछा किया लेकिन दोनों पकड़ में नहीं आये। बज्जू थानाधिकारी विरेन्द्र पाल विश्रोई ने बताया कि नगासर की तरफ आई बोलेरो को रोकने का इशारा किया तो गाड़ी चालक नाकाबंदी तोड़ कर भगा ले गया था। उन्होंने बताया कि बोलेरो मालिक का नाम ट्रेस कर लिया गया है। उसे पूछताछ के लिये थाने बुलाया है।

नाकाबंदी में बीएसएफ के इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, बज्जू थाने के सब इंस्पेक्टर बजरंग लाल, हैड कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल प्रवीण कुमार और तथा उनकी टीम शामिल रही। हालांकि इस मामले में शुक्रवार को बीएसएफ की ओर से जारी प्रेस नोट में तस्करो की गाड़ी पलटने की बात नहीं की गई है।

बीएसएफ के प्रेसनोट के अनुसार नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध व्यक्ति की बोलेरो गाड़ी रोकने पर गाड़ी में सवार संदिग्ध व्यक्ति गाड़ी छोड़कर भाग गए।

ढाणी में छुपे हिरण शिकारी को पकड़ा

बीकानेर, (samacharseva.in)श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने हिरण शिकारी ओमप्रकाश बावरी पुत्र पेमाराम को नारसीसर की रोही से गिरफ्तार किया है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने आरोपी ओम प्रकाश बावरी के खिलाफ पिछले दिनों हिरण शिकार का केस दर्ज करवाया था।

उन्होंने बताया कि गुरूवार को आरोपी की गिरफ्तार के दौरान पुलिस ने उसकी ढाणी से शिकार में   प्रयुक्त बंदूक भी बरामद कर ली है। जानकारी में रहे कि जिले के श्रीडूंगरगढ इलाके में पिछले सप्ताह हुई चिंकार हिरण शिकार की घटना के फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीम ने कई जगह दबिश दी थी।

गुरूवार की देर शाम पता चला कि आरोपी नारसीसर की रोही में अपनी ढाणी में छुपा बैठा है। पुलिस टीम ने ढाणी में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

युवक ने फंदे पर झूलकर की आत्महत्या

बीकानेर, (samacharseva.in)गंगाशहर थाना क्षेत्र के भीनासर के रैगर मौहल्ला निवासी सुखदेव रैगर पुत्र गंगाराम ने गुरुवार की देर रात अपने घर के कमरे में रस्सी का फंदा डालकर उस पर झूल गया और आत्महत्या कर ली।

शुक्रवार सुबह इसकी जानकारी परिवार को हुई तो सब सकते में आ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरूआती जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये पीबीएम होस्पीटल की मार्चरी भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार मृतक सुखदेव वेल्डिंग मिस्त्री था। उसकी गर्भवती पत्नी इन दिनों अपने पीहर में हैं।

मृतक के परिजनों के अनुसार सुखदेव गुरूवार की शाम काम से आने के बाद खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिये चला गया था।   रात को रस्सी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस जांच कर रही है।