Featured
समाचार सेवा बीकानेर
#bikanernews, bikaner congress, bikaner news, Dr. Vikas Sharma of RNB University, rajasthan news, RNB Global University Bikaner, RNB Global University's School of Commerce and Management, RNB School of Law, Samachar Seva News bulletin, samacharseva.in, Seth Jagannath Bajaj Memorial RNBGU National Moot Court Competition 2020
Neeraj Joshi
0 Comments
आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी का “इस रविवार डेंगू पे वार” 17 से
बीकानेर, (समाचारसेवा)। आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी का “इस रविवार डेंगू पे वार” 17 से, डेंगू रोग के प्रति जागरूक करने के लिए आरएनबी ग्लोबल विश्वविद्यालय बीकानेर रविवार 17 अक्टूबर से 4 नवंबर दीपावली तक तक “इस रविवार डेंगू पे वार” अभियान चलाएगा।
इस अभियान में विश्वविद्यालय प्रत्येक विद्यार्थी और संकाय सदस्य डेंगू वारियर का रोल निभाएगाI अभियान में शामिल सभी विद्यार्थी तथा संकाय सदस्य अपने अपने घरों में जमा हुए पानी को साफ करेंगे और इस सफाई अभियान कि सेल्फी को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रदर्शित करेंगेI
अभियान के अंतर्गत लोगों को डेंगू बीमारी की जानकारियां विभिन्न माध्यमों से उपलब्ध करवाई जाएगी। विवि ने लोगों से आव्हान किया है कि वे भी इस अभियान में डेंगू वारियर बनकर आरएनबीजीयू साथ दे सकते हैं और अपने शहर को डेंगू से मुक्त कर सकते हैं।
इसके लिए उनको अपने घर में सफाई करते समय एक सेल्फी लेनी होगगी और सेल्फी को हैशटैग #dengue #DengueWarrior #Denguewarrior #dengueawareness #fightthebite #denguefever के साथ अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करना होगा।
मच्छरों के काटने से होता है डेंगू
डेंगू एक ऐसी बीमारी हैं जो एडीजइजिप्टी मच्छरों के काटने से होता है। इस रोग में तेज बुखार के साथ शरीर पर चकत्ते बनने शुरू हो जाते हैं। जहां यह महामारी के रूप मे फैलता है वहां एक समय में अनेक प्रकार के विषाणु सक्रिय हो सकते है। डेंगू बुखार बहुत ही दर्दनाक और अक्षम कर देने वाली बीमारी है। इसमें मरीज के शरीर में दर्द बहुत ज्यादा होता है। इसलिए इसे हड्डी तोड़ बुखार भी कहा जाता है। विषाणुजनित इस रोग को एंटीबायोटिक दवाइयों से ठीक नहीं किया जा सकता है I
डेंगू का घरेलू उपचार
अपने घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगा कर रखें तुलसी की खुशबू मात्र से ही डेंगू मच्छर दूर भागते हैंI
घर और घर के आसपास कहीं भी पानी इकट्ठा ना होने दें ध्यान रखें कि डेंगू मच्छर अधिकतर साफ पानी में ही होते हैं। साथ ही साफ-सफाई का भी ध्यान देंI सुबह और शाम को नियमित कीटनाशक दवाओं का इस्तेमाल करें कई बार हमें डेंगू मच्छर दिखते नहीं हैं लेकिन उनके अण्डे पानी में छिपे रहते हैं जो बड़े होकर डेंगू बनते हैं इसलिए कीटनाशक का इस्तेमाल करेंI
Share this content: