×

बीकानेर के बिजली कर्मचारियों के स्थानान्तरण तुरंत प्रभाव से निरस्त किये जाएं-जेठानंद व्‍यास

Transfers of electricity employees of Bikaner should be cancelled with immediate effect- Jethanand Vyas

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)।  बीकानेर पश्चिम के विधायक व भाजपा नेता जेठानंद व्‍यास ने सोमवार सुबह ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को फोन कर बीकानेर शहर के बिजली कर्मचारियों के स्‍थानानंतरण निरस्‍त करने का आग्रह किया है।

व्यास ने अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग जयपुर के आलोक को दूरभाष पर कडे शब्दों में कहा कि ये मेरे शहर के अल्प वेतनभोगी कर्मचारी के स्थानान्तरण तुरंत प्रभाव से निरस्त/केप्ट इन ऐबेन्स किये जावे। बताया गया कि शहर के सर्व समाज के वरिष्ठ व युवा 36 कौम की पंचायत हुई।

सभा में सभी ने एक स्वर में बिजली कर्मचारियों के स्थानान्तरण निरस्त करने का केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल एवं विधायक जेठानंद व्यास से आग्रह किया। इस संबंध में सोमवार सुबह बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंदद व्‍यास, कर्मचारी मजदूर संघ ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि बीकानेर शहर के अल्पवेतन भोगी कर्मचारियों के स्थानान्तरण होगा तब तक लोकतांत्रिक तरीके से संगठन संघर्ष जारी रखेगा।

संघर्ष की समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार व विद्युत प्रशासन की होगी। संगठन के प्रदेश संरक्षक रामकुमार एवं महासंघ एकीकृत के प्रदेश उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित के नेतृत्व में, राजेश आचार्य, मनोज कुमार रंगा, अभिषेक पुरोहित, भानू प्रकाश पुरोहित, संजय देवडा, ओम ओड, अनिल व्यास, कुमार कार्तिक, गोवर्धन सिंह, जितेन्द्र राणा, संदीप श्रीमाली उपस्थित थे।

सभा में मौजूद हुए सर्व समाज के प्रतिनिधि

सभा में सर्व समाज के प्रतिनिधि देव किशन स्वामी राकांवत समाज, विप्र फाउंडेशन जेठाराम पुरोहित, धनसुख सारस्वत, पंकज पिपलवा, कैलाश सारस्वत, सौरभ शर्मा रमेश उपाध्याय, सर्व कामगार सेवा संघ से राम स्वरूप हर्ष, लक्ष्मण कुमावत,  जगदीश शर्मा, धन्नादास स्वामी, भगत सिंह,  ओमप्रकाश सैन, राजेन्द्र कुमार सैन, वाल्मीकि समाज से जगदीश सोलंकी,अशोक चांवरिया, मेघवाल परिषद से नारायण राम चौहान, भंवरलाल तंवर, बद्री प्रसाद कडे़ला तथा माली समाज से दिनेश सांखला दिनेश चौहान, कमल माली एवं अनेक संगठनों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बिजली विभाग के अल्प वेतनभोगी कार्मिकों के मिड सेशन (शिक्षा-सत्र) में स्थानान्तरण अन्यत्र जगह करने के विरोध में बीकानेर शहर के सर्व समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा अपील की गई की उक्त आदेशों को निरस्त किया जाये।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!