पांच घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। जीएसएस, फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छटांई आदि के दौरान मंगलवार 28 जनवरी को प्रातः 09:30 बजे से दोपहर 02:30 बजे तक बीकानेर शहर के कुछ स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
जिन स्थानों की बिजली बाधित होगी उनमें चेतनानंद जीएसएस के पास, मूंधड़ा बगीची, नत्थूसर गेट के बाहर, जोशी टेंट हाउस, फरसोलाई तलाई, नतथूसर गेट के अंदर, बारह गुवाड़, नाथानियों की सराय, हर्षो का चौक, रतनी व्यासों का चौक, मोहता चौक, मरुनायक चौक, बांठिया चौक, आशाणियों का चौक, तेलीवाड़ा, हरिजन बस्ती का क्षेत्र आदि शामिल हैं।


जिन स्थानों की बिजली बाधित होगी उनमें चेतनानंद जीएसएस के पास, मूंधड़ा बगीची, नत्थूसर गेट के बाहर, जोशी टेंट हाउस, फरसोलाई तलाई, नतथूसर गेट के अंदर, बारह गुवाड़, नाथानियों की सराय, हर्षो का चौक, रतनी व्यासों का चौक, मोहता चौक, मरुनायक चौक, बांठिया चौक, आशाणियों का चौक, तेलीवाड़ा, हरिजन बस्ती का क्षेत्र आदि शामिल हैं।
Share this content: