×

शिक्षा निदेशालय बीकानेर में निदेशक आशीष मोदी ने किया ध्वजारोहण

Director Ashish Modi hoisted the flag at Directorate of Education Bikaner

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)।  गणतंत्र दिवस पर माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मोदी ने कहा कि हमें संविधान के दिए गए अधिकारों के प्रति सजगता रखने के साथ दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में शिक्षकों और कार्मिकों की समस्याओं का निराकरण संवेदनशीलता के साथ किया जाएगा। कार्मिक भी पूर्ण निष्ठा और संवेदनशीलता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें और आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करें।जिससे कार्य संपादन में और अधिक गति आ सके।

इस अवसर पर प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक गोपाल राम बिरड़ा, वित्तीय सलाहकार संजय धवन, उपनिदेशक (प्रशासन) इंदिरा चौधरी, उपनिदेशक (योजना) सुनिता चावला, उपनिदेशक माध्यमिक रमेश कुमार हर्ष, जिला शिक्षा अधिकारी (डीपीसी) राकेश कुमार ढल्ला, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रशिक्षण) डॉ. अरूण कुमार शर्मा,

जिला शिक्षा अधिकारी (नियुक्ति) किशन दान चारण, जिला शिक्षा अधिकारी (खेलकूद) अरविंद कुमार व्यास, पंजीयक (शिक्षा विभागीय परीक्षाएं) नरेन्द्र कुमार सोनी,  वरिष्ठ निजी सचिव पवन कुमार मोदी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

शिक्षा निदेशालय के 28 कार्मिक हुए सम्मानित

समारेाह में शिक्षा निदेशक ने माध्यमिक ओर प्रारंभिक शिक्षा के 28 कार्मिकों को सम्मानित किया। इनमें रेखा रानी, सरिता कस्वां, शिवानी खत्री, मनोज टाक, मोहित कुमार मीना, मनोज कुमार जल, सविता कंवर, मगनेश्वर ओझा, मनोज कुमार लेखाला, हरि सिंह बारहठ, मनीराम, अमित गहलोत, पीयूष बिश्नोई,

हिमांशु स्वामी, जीशान जाफर, रवि शंकर तिवाड़ी, लक्ष्मण कुमार सिंह, गौतम गिरी, सुशील कुमार सुथार, संदीप ओझा, अभिषेक खत्री, सायर कंवर, मदन मोहन परिहार, नरेश कुमार शर्मा, छगन लाल परिहार, बृजेश कुमार वैष्णव, नीरज काण्डपाल, जितेन्द्र सिंह सम्मिलित रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!