प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश बढ़ रहा है आगे-सुमित गोदारा
बीकानेर में 76वां गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक आयोजित, प्रतिभाओं को किया सम्मानित
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। गणतंत्र दिवस रविवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में समारोह पूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मंत्री सुमित गोदारा ने वीर शहीदों को नमन किया। शहीदों और संविधान निर्माताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए गोदारा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान भी विकास की नई कहानी लिख रहा है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बीकानेर ने गत दशकों में ऐतिहासिक प्रगति हासिल की है। मूंगफली, सरसों, इसबगोल जीरा जैसी फसलों के उत्पादन में अग्रणी बीकानेर कृषि और सौलर ऊर्जा के नये हब के रूप में देशभर में अलग पहचान बना रहा है। जामनगर एक्सप्रेस वे से जुड़ने और बीकानेर कोटपूतली ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस के जल्द बनने से बीकानेर के औद्योगिक विकास की नई राह प्रशस्त हो सकेगी।


समारोह के दौरान जिले में सामाजिक सेवा, खेल कला, संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले तथा राजकीय सेवाओं में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 46 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। श्री करणी गोसेवा समिति कोलासर, श्री गोपाल गोशाला महाजन लूणकरनसर को उत्कृष्ट गोसेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सड़क सुरक्षा क्रिकेट मैच की विजेता जिला प्रशासन की टीम का पुरस्कार जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने ग्रहण किया।
अरविंद भारद्वाज ने कियामार्च पास्ट का नेतृत्व
मार्च पास्ट का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक अरविंद भारद्वाज ने किया। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन, योग प्रदर्शन और भारतीयम का प्रदर्शन किया गया। स्कूली छात्राओं ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुति किया, शारीरिक शिक्षकों एवं युवा योग साधकों द्वारा योग। विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां के माध्यम से विभिन्न योजनाओं व कार्यों को प्रदर्शित किया। बीकानेर की सांस्कृतिक विरासत की थीम पर आधारित झांकी प्रथम, बीकानेर विकास प्राधिकरण के विकास कार्यों को प्रदर्शित करती झांकी द्वितीय, साक्षरता एवं सतत शिक्षा और जिला परिषद की झांकी तीसरे स्थान पर रही। पुलिस के शक्ति दल द्वारा आत्मरक्षा प्रदर्शन भी किया गया।
कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी स्व. झंवर लाल हर्ष की धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी देवी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर, एडीएम प्रशासन डॉ दुलीचंद मीना , एडीएम सिटी रमेश देव, सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, प्रशिक्षु आईएएस कृष्णा साईं, उपखंड अधिकारी बीकानेर कविता गोदारा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित, ज्योति प्रकाश रंगा और सविता अग्रवाल ने किया।
Share this content: