धर्म आधारित राजनीति पत्रकारों के समक्ष बड़ी चुनौती : कमल गांधी

Religion based politics is a big challenge for journalists Kamal Gandhi
Religion based politics is a big challenge for journalists Kamal Gandhi

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  धर्म आधारित राजनीति पत्रकारों के समक्ष बड़ी चुनौती : कमल गांधी, पश्चिम बंगाल के प्रमुख समाजसेवी, राजनीतिक विचारक कमल गांधी ने कहा कि धर्म आधारित राजनीति अब पत्रकारों के समक्ष बड़ी चुनौती बन गई है इसलिए पत्रकारों को पूरी निष्पक्षता व सजगता से कलम चलानी होगी।

गांधी बीकानेर के पत्रकारों के 4 से 10 जनवरी के कोलकाता शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान स्प्रिंग क्लब में जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान (जार) की ओर से आयोजित पत्रकारिता एवं हम विषयक संगोष्‍ठी को मुख्‍य वक्‍ता के रूप में संबोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि देश मे धर्म होना चाहिए मगर राजनीति में धर्म का कोई स्थान नही होना चाहिए। गांधी ने कहा कि आज देश मे धर्म आधारित राजनीति के एंजेडा चलाया जा रहा है जिसके आगे गंभीर परिणाम सामने आएंगे। संगोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दैनिक सन्मार्ग अखबार के संपादक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता में सबसे बड़ी चुनौती वायरल खबरों की हो रही है।

वायरल खबरें सच है या नहीं यह समझना मुश्किल

यह वायरल खबरें सच है या नहीं यह समझना मुश्किल होता जा रहा है। विशिष्ट अतिथि सेवादल राजस्‍थान के प्रदेश उपाध्‍यक्ष कमल कल्ला ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ खतरे में है क्योंकि अब सरकार अपना एजेंडा सेट कर रही है जो बड़ी चुनौती के रूप में सामने आ गया है।

अपने मिशन से भटक चुकी है पत्रकारिता 

उन्‍होंने कहा कि अखबार के दफ्तर में भी पत्रकारों के हित के बारे में नहीं सोचा जा रहा है इसलिए पत्रकारिता अपने मिशन से भटक चुकी है। इस भटकाव को रोकने के लिए हमें सतर्क होना पड़ेगा। संगोष्‍ठी में तुणमूल कांग्रेस के नेता स्वयं प्रकाश पुरोहित ने युवा पत्रकारों को निष्पक्ष पत्रकारिता को ही अपना धर्म बनाने की सलाह देते हुए कहा कि जनता के साथ न्‍याय पत्रकारों का धर्म होना चाहिये।

गंगा सागर तीर्थ यात्रा को सुगम ममता सरकार ने  किया

उन्‍होंने कहा कि गंगा सागर तीर्थ यात्रा को सुगम बनाने का काम केवल बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार ने ही किया है। संगोष्‍ठी में जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान (जार) के बीकानेर के अध्यक्ष श्याम मारू, प्रदेश उपाध्‍यक्ष भवानी जोशी, संभाग सचिव नीरज जोशी, जार बीकानेर के उपाध्‍यक्ष विक्रम जागरवाल, जार नागौर इकाई के अध्‍यक्ष प्रमोद आचार्य ने भी विचार रखे। संचालन पत्रकार हरीश बी शर्मा ने किया।

संगोष्‍ठी में बीकानेर के पत्रकार ओम सोनी, धीरज जोशी, दुर्गेश गर्ग पांचू, रमेश बिस्सा, कमलकांत शर्मा, राकेश आचार्य, कौशलेश गोस्वामी, अरविंद स्वामी, शंकर सारस्वत, विवेक नागल, सुजान सिंह, राज भोजक, नरेश मारू, देव जोशी, रामस्वरूप भाटी, महावीर सिंह राजपुरोहित आदि मौजूद थे। कोलकाता शैक्षणिक भ्रमण दल में बीकानेर के 26 पत्रकार शामिल रहे।