रंगोलाई महादेव मार्ग क्षतिग्रस्त , अभियन्ताओं को चार्जशीट

27BKN PH-2
Rangolai Mahadev Marg damaged, charge sheet to engineers

बीकानेर, (समाचार सेवा)। एम.एम.ग्राऊण्ड के पास से राष्ट्रीय राजमार्ग तक (रंगोलाई महादेव मार्ग) जाने वाली सड़क तथा डिवाईडर तीन महीनों में ही क्षतिग्रस्‍त हो चुके हैं। जिला कलक्‍टर कुमार पाल गौतम ने शुक्रवार को यहां निरीक्षण के बाद कार्यकारी एजेन्सी को दुबारा  सड़क तथा डिवाईडर के लिये पाबन्द कर तत्काल पुनः कार्य करवाने को कहा है।

साथ ही सडक निर्माण कार्य को देख रहे सरकारी अभियन्ताओं को भी चार्जशीट सौंपने को कहा है। कलक्टर तीन माह पूर्व ही यहाँ सड़क तथा डिवाईडर का निर्माण करवाया गया था, जो कि घटिया निर्माण के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। यह दोनों कार्य डिफैक्ट लायबिलिटी पीरियड में हैं, कार्यकारी एजेन्सी को नियमानुसार पाबन्द किया जागर तत्काल पुनः कार्य करवाया जाएगा।

सड़क पर अतिक्रमण करने वालों की सामग्री होगी नीलाम

एम.एम.ग्राऊण्ड के पास से राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर जाने वाली सड़क पर अवैध रूप से रखी गई भवन निर्माण सामग्री नीलाम की जाएगी। कलक्‍टर कुमार पाल गौतम ने शुक्रवार को इस सड़क के निरीक्ष्‍ण के बाद  न्यास सचिव, पुलिस और निगम के अधिकारियों को सड़क से अवैध अतिक्रमण हटा कर सड़क को और चौड़ा करने को कहा तथा अवैध रूप से सडक पर रखी भवन निर्माण सामग्री को मौके पर ही सीज कर नीलाम करने को कहा। उन्होंने कहा कि सड़क पर अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वालों के विरूद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

पूगल रोड बनेगी मॉडल रोड

कलक्टर गौतम ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर रेलवे ओवर ब्रिज तक की पूगल रोड को मॉडल रोड में कन्वर्ट किया जाएगा।  यहाँ वॉल टू वॉल रोड का निर्माण करवाया जाएगा। यहां पर लगे विद्युत पोल  को हटाकर अंडरग्राउंड विधुत लाईन डाली जाएगी।  यह संभव नहीं हो सका तो विद्युत पोल को सड़क के किनारे स्थानान्तरित किये जाएंगे। सड़क के बीच डिवाइडर बनाए जाएगा। डिवाइडरों में वृक्षारोपण का कार्य भी करवाया जाएगा।