निजीकरण दीमक की तरह रेलवे और देश को खा जाएगा – शर्मा
बीकानेर, (samacharseva.in)। निजीकरण दीमक की तरह रेलवे और देश को खा जाएगा – शर्मा, भारतीय रेलवे मजदूर संघ के कार्यकारी सदस्य जगदीश कुमार शर्मा ने कहा कि यदि रेलवे के निजीकरण को नहीं रोका गया तो एक दिन यह निजीकरण दीमक की तरह रेलवे और देश को खा जाएगा।
शर्मा भारतीय रेलवे मजदूर संघ के आव्हान पर संपूर्ण भारतीय रेलों पर 24 से 30 जुलाई तक सरकार जगाओ-रेल व रेल कर्मचारी बचाओ सप्ताह के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ बीकानेर की ओर से बीकानेर में आयोजित प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस विषय पर रेलवे कर्मचारियों को अपनी एकता का परिचय देना ही होगा।
शर्मा ने कहा कि यदि रेलवे कर्मचारी अब भी एक नहीं हुए तो वह दिन दूर नहीं जब रेल कर्मचारी बंधुआ मजदूर बन कर रह जाएंगे। सरकार जगाओ-रेल व रेल कर्मचारी बचाओ सप्ताह के तहत शनिवार को सीनियर सेक्शन इंजीनियर कैरिज व वैगन बीकानेर कार्यालय तथा लालगढ रेलवे वर्कशॉप, सीनियर सेक्शन इंजीनियर कैरिज व वैगन लालगढ कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार की निजीकरण व निगमीकरण की नीतियों तथा एनपीएस की पुरजोर विरोध किया। कर्मचारियों से इस कार्यक्रम को देश हित, उधोग हित तथा कर्मचारी हित में बताते हुए पूरा सहयोग देने की अपील की।
इन प्रदर्शनों में मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, शाखा सचिव लालगढ बाबूलाल सुथार, मंडल मंत्री हनुमान दास, मंडल उपाध्यक्ष सुनील शादी, अमर सिंह सिहाग, लक्ष्मण चौधरी, भादर सिंह, हरिराम तर्ड, उमाशंकर मारू, राजकुमार व्यास ने विचार रखे।
Share this content: