अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू
बीकानेर, (समाचारसेवा)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर का सात दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर सोमवार से योग चौकी म्यूजियम सर्किल में शुरू हुआ।
यह शिविर 12 जून तक आयोजित होगा। सोमवार को शिविर के पहले दिन योगाचार्य प्रणय विरमानी प्रार्थना ने उपस्थित लोगों को सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, त्रिकोणासन, अर्ध उष्ट्रासन, सेतुबंधासन,नाड़ी शोधन, भ्रामरी प्राणायाम करवाया।
एमजीएसयू योग विभाग के अध्यक्ष डॉ. धर्मेश हरवानी ने इस स्वास्थ्य वर्धक कार्यक्रम की प्रशंसा की। विवि कुलपति प्रो. वी के सिंह ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया।
योग विभाग के अतिथि शिक्षक मेघनाथ ने विदेश से इस कार्यक्रम की सराहना की। अतिथि शिक्षक हितेंद्र मारु ने योग विषय को स्वस्थ जीवन का आधार बताया।
अतिथि शिक्षिका कोमल महावर भी ऑनलाइन उपस्थित रही।
एमएससी फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र प्रियंका, सपना, घनश्याम, शुभम, हेमलता के उत्तम योगदान को भी विभाग द्वारा सराहा गया।
Share this content: