एसबीआई की नई शाखाएं चारणवाला, बांगड़सर, छिला कश्‍मीर तथा नाथूसर में खुलेंगी

New branches of SBI will open in Charanwala, Bangarsar, Chhila Kashmir and Nathusar
New branches of SBI will open in Charanwala, Bangarsar, Chhila Kashmir and Nathusar

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  चारणवाला, बांगड़सर, छिला कश्‍मीर तथा नाथूसर में खुलेंगी एसबीआई की नई शाखाएं, जिले के चार ग्रामीण क्षेत्रों में भारतीय स्‍टेट बैंक (एसबीआई) की नई शाखाएं खोलने की स्वीकृति मिली है।

केन्द्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि बज्जू के चारणवाला, बांगडसर व छिला कश्‍मीर तथा नाथूसर में नई शाखाएं खोलने हेतु स्वीकृति मिल चुकी है।

उन्‍होंने बताया कि स्थानीय क्षेत्रवासियों की लंबे समय से की जा रही बैंक शाखा खेलने की मांग अब पूरी हो जाएगी।

मेघवाल ने कहा कि भारत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन व वित्तीय समायोजन को बढ़ावा देने के दिशा में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा। उन्‍होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार भी जताया।

भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष गोवर्धन राम, पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश ध्यानी, कैलाश झाझड़ा, सुरेन्द्र धत्तरवाल, राजूराम मेघवाल, नैनाराम प्रजापत, एस.सी. मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण चौहान ने धन्‍यवाद किया।

New branches of SBI will open in Charanwala, Bangarsar, Chhila Kashmir and Nathusar
New branches of SBI will open in Charanwala, Bangarsar, Chhila Kashmir and Nathusar