उद्यानिकी गतिविधियों में पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अगस्त

Last date for registration in Horticulture activities August 31
Last date for registration in Horticulture activities August 31

बीकानेर, (समाचार सेवा)। उद्यानिकी गतिविधियों में पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अगस्त, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत अनुदान प्राप्त करने के लिये उद्यान विभाग में आगामी 31 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं।

उद्यान विभाग के सहायक निदेशक जयदीप दोगने ने बताया कि जिले के कृषकों को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत विभिन्न गतिविधियों, सामुदायिक जल स्त्रोत, वर्मी कम्पोस्ट, पॉली हाउस, शेडनेट हाउस, प्लास्टिक मल्च, लॉ टनल्स, कम लागत प्याज भंडारण, नवीन बगीचा स्थापना आदि के लिए अनुदान दिया जाता है।

इसके तहत 31 अगस्त तक आनॅलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि लक्ष्यों के डेढ गुना से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर पात्र कृषकों का चयन लॉटरी से किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में फव्वारा, ड्रिप आदि पर अनुदान प्राप्त करने के लिए राज किसान पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर कर दी गई है। जिसमें अनुदान आवेदन प्राप्ति की वरीयता पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही दी जाएगी।