झझु में किशोरी मेले का आयोजन, दिया जागरुकता का संदेश

Kishori fair organized in Jhajhu, message of awareness given
Kishori fair organized in Jhajhu, message of awareness given

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)झझु में किशोरी मेले का आयोजन, दिया जागरुकता का संदेश, कोलायत ब्लॉक की राजकीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय झझु में बुधवार को किशोरी मेले का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में 20 से अधिक स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले बालिकाओं व सर्वाधिक अंक लाने वाले बालिकाओं को सम्मानित किया गया। मेले में छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विषय आधारित मॉडल व गतिविधियों के लिए स्टॉल लगाई। छात्राओं ने हस्तकला व लघु उद्योग केन्द्र से जुड़ी सामग्री का निर्माण किया तथा विज्ञान व गणित विषय के व्यावहारिक जीवन में उपयोगी मॉडल का निर्माण किया।

मुख्य अतिथि सरपंच घमुराम नायक, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश बड़गुर्जर रहे और विशिष्ट अतिथि के रूप में पीईईओ अंजना दास, राहुल सेवग, शशिकला, शंकरलाल मौजूद रहे। हेड मैडम गोमती देवी, माया देवी, ज्योत्सना भार्गव, डिंपल, जसोदा और ममता ने अतिथियों का स्वागत किया।