वल्चर अवेयरनेस डे 2020 पर अन्तरराष्‍ट्रीय सिंपोजियम आज

International Symposium Today on Vulture Awareness Day 2020

महाराजा गंगा सिंह विवविद्यालय बीकानेर, कुलपति विनोद कुमार सिंह ने किया पोस्टर का विमोचन

बीकानेर, (samacharseva.in)। वल्चर अवेयरनेस डे 2020 पर अन्तरराष्‍ट्रीय सिंपोजियम आज, वल्चर अवेयरनेस डे 2020 के अवसर पर शनिवार को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा वेस्ट वर्जिनिया विश्वविद्यालय अमेरिका के सहयोग से ‘भारत मे गिद्ध संरक्षण की वर्तमान स्थिति‘ शीर्षक से अन्तरराष्‍ट्रीय सिंपोजियम का आयोजन किया जाएगा।

इस सिंपोजियम के पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को एमजीएस विवि कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने किया। पोस्टर विमोचन समारोह में विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. राजा राम चोयल, प्रो. अनिल कुमार छंगाणी, डॉ. अनिल कुमार दुलार, डॉ. प्रभुदान चारण, डॉ. लीला कौर व इस ऑनलाईन कार्यक्रम के टेक्निकल इन्चार्ज अमरेश कुमार सिंह उपस्थित रहे। आयोजकों के अनुसार अब तक 350 शिक्षकों, शोधार्थियों और वन्य जीव वैज्ञानिकों ने इस सिंपोजियम हेतु अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिया है।

सिम्पोजियम में आमंत्रित वक्ताओं के रूप मे डॉ. जोनाथन हॉल डिपार्टमेन्ट आॅफ ज्योग्राफी वर्जिनिया विश्वविद्यालय मॉर्गन टाउन अमेरिका द्वारा ‘वल्चर मूवमेन्ट इकॉलोजी इन ह्यूमन डोमिनेटेड लेण्डस्केप’ विषय पर व्याख्यान देंगे। डॉ. निश्चित धारिया डिपार्टमेन्ट आॅफ लाइफ साइंस एचएनजी विश्वविद्यालय पाटन गुजराज द्वारा ‘वल्चर्स इन गुजरात: ए स्टेटस रिव्यू एण्ड चेलेन्जेज फॉर देयर कन्जर्वेशन’ विषय पर व्याख्यान देंगे तथा प्रो. अनिल कुमार छंगाणी, विभागाध्यक्ष पर्यावरण विज्ञान विभाग महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा ‘भारत मे गिद्ध संरक्षण एवं संवर्धन की वर्तमान स्थिति’ पर व्याख्यान देंगे।