मुकाम में हुआ टग ऑफ वार रस्सा कशी प्रतियोगिता का उदघाटन

Inauguration of Tug of War Towing Kashi Competition at Mukam
Inauguration of Tug of War Towing Kashi Competition at Mukam

बीकानेर, (समाचार सेवा)। मुकाम में हुआ टग ऑफ वार रस्सा कशी प्रतियोगिता का उदघाटन, आर एन टी शिक्षण संस्थान मुकाम (नोखा) में गुरूवार को 23 वीं सब जुनियर व 34 वीं जुनियर राष्ट्रीय टग ऑफ वार रस्सा कशी प्रतियोगिता का उदघाटन हुआ।

मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, विशिष्ट अतिथि वन एवं पर्यावण मंत्री सुखराम बिश्नोई, कार्यक्रम के अध्यक्षमुकाम पीठाधीश स्वामी रामानंद आचार्य ने झण्डा फहराकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

उद्घाटन समारोह में जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, सादुलशहर के विधायक जगदीश चंद्र, डीआईजी बीएसएफ पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह भाटी, सहायक निदेशक निदेशालय डा.जगदीश चौधरी,

टग ऑफ वार फेडरेशन ऑफ इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीशंकर गुप्ता, टग ऑफ वार फेडरेशन राजस्थान के सचिव महाबली दारासिंह, एशियन टग ऑफ वार फेडरेशन के महासचिव मदन मोहन, महासचिव श्रीमती माधवी, सचिव जगदीश साहरण उपस्थित थे।